Guna: मध्य प्रदेश के गुना जिले के गोपालपुरा क्षेत्र में पिछले सात दिनों से हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है. भारी बारिश के चलते भोपालपुरा रोड समेत कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मुख्य सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या
बताया जा रहा है कि पिछले 45 दिनों में जिले में औसतन 106 सेंटीमीटर से अधिक बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से काफी अधिक है. केवल पिछले सात दिनों में ही करीब 35 से 40 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है. जलभराव के कारण मुख्य सड़कों पर ट्रैफिक जाम लग गया है और लोग जान जोखिम में डालकर जलमग्न सड़कों से आवाजाही करने को मजबूर हैं.
12 साल बाद जलभराव की स्थिति
स्थानीय निवासी मुकेश ने बताया कि करीब 12 साल बाद उन्होंने इस तरह की जलभराव की स्थिति देखी है. उन्होंने इसके लिए अतिक्रमण और नालों की सफाई न होने को जिम्मेदार ठहराया. लोगों ने नालों पर मकान बना लिए हैं, जिससे पानी की निकासी बाधित हो रही है.
प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है और कुछ इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है. बताया जा रहा है कि अब तक करीब 25 कच्चे मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. स्कूल प्रशासन ने भी प्राइमरी और मिडिल स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
यह भी पढ़ें: Heavy Rainfall in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में बारिश का कहर लगातार जारी !
7 से 8 गांव के निवासियों को सतर्क रहने की सलाह
इसके अलावा भलेरी तहसील में भी हालात गंभीर बने हुए हैं. कलेरा बांध की वेस्ट बियर क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिससे इसके टूटने का खतरा मंडरा रहा है. प्रशासन ने सात से आठ गांवों के निवासियों को सतर्क रहने और जरूरी दस्तावेज लेकर घर खाली करने की सलाह दी है. लोगों की मांग है कि प्रशासन स्थायी समाधान की ओर कदम उठाए, नालों की गहराई बढ़ाई जाए और अतिक्रमण हटाया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की स्थिति से बचा जा सके.
यह भी पढ़ें: Pune Heavy Rain: जलमग्न हुआ पुणे का इंटरनेशनल एयरपोर्ट, बेमौसम बारिश से हाल बेहाल, IMD का अलर्ट जारी
यह भी पढ़ें: Heavy Rainfall in Delhi: दिल्ली समेत इन जगहों पर तेज आंधी के साथ भारी बारिश