/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/03/pjimage-19-91.jpg)
नकुल नाथ( Photo Credit : News state)
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के पुत्र और छिंदवाड़ा से सांसद नकुल नाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है. इस पत्र में नकुल नाथ ने छात्रों को जनरल प्रमोशन दिए जाने की मांग की है. सांसद नकुल नाथ ने मुख्यमंत्री चौहान को मंगलवार को पत्र लिखकर छात्रों की मांग से अवगत कराया. इस पत्र में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण काल में छात्रों द्वारा लगातर जनरल प्रमोशन देने की मांग की जा रही है.
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में बदला शराब की दुकानों का समय, जानें कब खुलेंगे मयखाने
गौरतलब है कि विभिन्न पाठयक्रमों की कोरोना महामारी के कारण परीक्षाएं संभव नहीं हो पा रही हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता सैयद जाफर ने बताया कि छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में छात्र-छात्राओं की मांग का समर्थन करते हुए उन्हें जनरल प्रमोशन दिए जाने का आग्रह किया है.
Source : IANS