बीजेपी से निकाले गए पूर्व सांसद प्रेम चंद गुड्डू ने ज्वाइन की कांग्रेस, सिंधिया पर लगाया बड़ा आरोप

अनुशासनहीनता के आरोप में भारतीय जनता पार्टी से निकाले गए पूर्व लोकसभा सांसद प्रेमचंद बौरासी गुड्डू ने कांग्रेस में घर वापसी कर ली है.

अनुशासनहीनता के आरोप में भारतीय जनता पार्टी से निकाले गए पूर्व लोकसभा सांसद प्रेमचंद बौरासी गुड्डू ने कांग्रेस में घर वापसी कर ली है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Prem Chand Guddu

बीजेपी से निकाले गए पूर्व सांसद प्रेम चंद गुड्डू ने ज्वाइन की कांग्रेस( Photo Credit : फाइल फोटो)

अनुशासनहीनता के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (BJP) से निकाले गए पूर्व लोकसभा सांसद प्रेमचंद बौरासी गुड्डू ने कांग्रेस में घर वापसी कर ली है. पूर्व सांसद ने भोपाल में रविवार को कांग्रेस की सदस्यता ली. जिसके बाद उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर एक बार फिर बड़ा हमला बोला है. प्रेम चंद गुड्डू ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की प्रताड़ना से तंग आकर पहले भी उन्होंने कांग्रेस पार्टी को छोड़ा था. अब सिंधिया के बीजेपी में चले जाने के बाद मैं वापस घर आकर बहुत खुश हूं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: CAA हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस जल्द दायर करेगी एक और चार्जशीट

पूर्व लोकसभा सांसद प्रेमचंद बौरासी गुड्डू ने कहा कि मैं जब सांसद था, तब के सिंधिया केंद्र में मंत्री थे. उन्होंने मुझे एक भी योजना मेरी लोकसभा के लिए नहीं दी. गुड्डू ने कहा कि मैं वापस घर आकर बहुत खुश हूं और अब मैं चैन की नींद सो पाऊंगा. उन्होंने बीजेपी पर भी बड़ा हमला बोला है. पूर्व सांसद ने कहा कि मैं जब तक बीजेपी में था, तब तक एक रात भी ऐसी नहीं थी कि मैं चैन से सो पाया हूं.

यह भी पढ़ें: प्रवासियों को लॉकडाउन से पहले जाने दिया होता, तो कोविड-19 के मामले इस कदर न बढ़ते

गौरतलब है कि पूर्व सांसद गुड्डू कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के करीबी और ज्योतिरादित्य सिंधिया के विरोधी माने जाते हैं. उनका लंबा राजनीतिक जीवन कांग्रेस में ही गुजरा है. वह दलित समुदाय के नेता कहे जाते हैं. उनके कांग्रेस में वापसी के इस कदम को सांवेर विधानसभा सीट के आगामी उपचुनाव में कांग्रेस के टिकट की दावेदारी से जोड़कर देखा जा रहा है. बता दें कि मध्य प्रमें 2018 के हुए विधानसभा चुनावों से गुड्डू अपने पुत्र अजीत बौरासी के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी के पाले में चले गए थे. 

यह वीडियो देखें: 

congress Jyotiraditya Scindia madhya-pradesh BJP
Advertisment