/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/16/uma-bharti-1-13.jpg)
MP में कैबिनेट विस्तार से उमा भारती नाराज, चिट्ठी लिख कही ये बड़ी बात( Photo Credit : फाइल फोटो)
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा नीत सरकार के मंत्रिमंडल का बहुप्रतिक्षित विस्तार हुआ, जिसमें 28 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. इन नए मंत्रियों में 12 ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक भी शामिल हैं, जिनके मार्च में कांग्रेस से इस्तीफे के बाद राज्य की कमलनाथ सरकार गिर गई थी. यहां राजभवन में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर आयोजित समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 20 कैबिनेट मंत्रियों और आठ राज्य मंत्रियों को शपथ दिलाई, इनमें पार्टी ने नए चेहरों पर दाव लगाया है. लेकिन कैबिनेट विस्तार के कुछ घंटे बाद ही सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं की नाराजगी सामने आने लगी है.
यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश कैबिनेट विस्तार: कुल 33 में से 14 मंत्री विधायक ही नहीं, कमलनाथ ने उठाए सवाल
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार से नाराज हो गई हैं. उन्होंने मध्य प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा और मध्य प्रदेश के प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे को चिट्ठी लिखी है. उमा भारती ने चिट्ठी में कहा है कि मेरे सहयोगियों को मंत्रिमंडल में तवज्जो नहीं दी गई.
बता दें कि राज्य के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बुधवार की देर रात तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के निवास पर प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे, प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा व महामंत्री सुहास भगत की बैठक चली. इस बैठक में राष्टीय नेतृत्व से भेजी गई संभावित मंत्रियों के नामों सहित अन्य नामों पर मंथन चला. उसके बाद नामों को अंतिम रूप दे दिया गया.
यह भी पढ़ें: MP: शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार, 20 कैबिनेट, 8 राज्यमंत्री शामिल, देखें नए मंत्रियों की लिस्ट
शिवराज कैबिनेट में जिन लोगों को जगह दी गई है, उनमें से ज्यादातर सिंधिया समर्थक हैं. सिंधिया समर्थक जिन लोगों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है, इनमें से कोई भी फिलहाल विधानसभा का सदस्य नहीं है. संभवत: देश में पहली बार किसी प्रदेश के मंत्रिमंडल में इतनी बड़ी तादाद में गैर विधायकों को शामिल किया गया है. राज्य मंत्रिमंडल में 28 सदस्यों के शपथ लेने से कुल मंत्रियों की संख्या 33 हो गई है.
यह वीडियो देखें: