Advertisment

कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंची भोपाल, जानें कब से शुरू होगा टीकाकरण

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Medical Education Minister Vishwas Kailash Sarang) ने कहा कि,

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
corona vaccine in Bhopal

कोरोना वैक्सीन की पहली खेप भोपाल पहुंची( Photo Credit : IANS)

Advertisment

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भेापाल (Capital Bhopal) कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की पहली खेप पहुंच गई है. पुणे से मुंबई (Mumbai) के रास्ते विमान से यह खेप भोपाल (Bhopal) पहुंची है. राज्य में पहले चरण में साढे चार लाख लोगों को वैक्सीन (Vaccine) दी जानी है. राज्य में 16 जनवरी (16 January) से कोरोना वक्सीन (Corona Vaccine) लगाने की प्रक्रिया (Process) शुरू होने जा रही है. इसी के तहत राज्य में पहले चरण में कुल पांच लाख डोज आनी है. इनमें से पहली खेप भोपाल आई है, इसमें 94 हजार डोज आए हैं. वैक्सीन (Capital) को राजधानी के वैक्सीन डिवीजन सेंटर भेजा गया है. भोपाल से आठ जिलों को यह वैक्सीन भेजी जानी है. पहली खेप में वैक्सीन इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर भी पुणे से सीधी पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की ताजा खबरें, 14 जनवरी 2021 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Medical Education Minister Vishwas Kailash Sarang) ने कहा कि, "प्रदेश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. प्रदेश में 302 स्थानों पर कोरोना वैक्सीन लगाई जायेगी. प्रथम चरण में लगभग साढ़े चार लाख लोगों को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू होगी. इसमें हेल्थ वर्कर्स, कोरोना वॉरियर्स और 50 साल के ऊपर वाले लोगों को वैक्सीन लगाई जायेगी. निर्धारित गाइड लाइन के अनुसार सभी प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए यह कार्य किया जायेगा."

यह भी पढ़ें : लव जिहाद: योगी सरकार को झटका, HC का आदेश- शादी से पहले आपत्तियां मांगना गलत 

मंत्री सारंग (Minister Vishwas Kailash Sarang) ने कहा कि वैक्सीन कोरोना (Corona Vaccine) की लड़ाई में कारगर साबित होगी. एक सेंटर पर 100 वैक्सीन लगाने की तैयारी है. दूसरा डोज 28 दिन बाद लगाया जायेगा. उन्होंने बताया कि वैक्सीन (Vaccine) 15 दिन बाद प्रभावी होगी. यह पहली बार होने जा रहा है कि वयस्कों के वैक्सीनेशन (Vaccination) की प्रक्रिया अपनाई गई है. अभी तक छोटे बच्चों का वैक्सीनेशन (Vaccination) किया जाता रहा है.

Source : IANS

corona vaccine news madhya-pradesh india Corona Vaccine madhya-pradesh-news कोरोना वैक्सीन न्यूज coronavaccinationday corona-vaccination-day कोरोना वैक्सीन भोपाल समाचार Corona Vaccine Covaxin corona-vaccine
Advertisment
Advertisment
Advertisment