/newsnation/media/media_files/2025/06/14/ve9lEkcUozhOGqaAvwCb.jpg)
representational image Photograph: (social)
Balaghat News: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए चार सशस्त्र नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया. मारे गए नक्सलियों में एक पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं. यह मुठभेड़ बिटली थाना क्षेत्र के पचामा दादर के दुर्गम पहाड़ी इलाके में हुई.
हथियारों का जखीरा बरामद
विशेष डीजी (नक्सल) पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि मौके से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है. इसमें एक रॉकेट लॉन्चर, कई हैंड ग्रेनेड, .315 बोर की राइफल और बड़ी मात्रा में कारतूस शामिल हैं. अधिकारी ने यह भी बताया कि मुठभेड़ के दौरान कुछ नक्सली भागने में सफल रहे, जिन्हें पकड़ने के लिए पूरे इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
बारिश में भी नहीं रुका ऑपरेशन
मौसम की चुनौती के बावजूद सुरक्षा बलों का अभियान रुक-रुक कर जारी है. यह मुठभेड़ राज्य में नक्सलवाद के खिलाफ चल रही मुहिम की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. इस वर्ष अब तक नक्सल मुठभेड़ों में मारे गए नक्सलियों की संख्या 10 तक पहुंच गई है, जो कि अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले किसी भी साल छह से ज्यादा नक्सली नहीं मारे गए थे.
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी एवं केंद्रीय गृह मंत्री श्री @AmitShah जी के मार्गदर्शन में मार्च 2026 तक नक्सलवाद को समूल नष्ट करने के अभियान में प्रदेश ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की है।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) June 14, 2025
एक पुरुष व तीन महिला सशस्त्र नक्सलियों को पचामादादर एवं कटेझिरिया के जंगल में…
मुख्यमंत्री ने जवानों को दी बधाई
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए इसे सरकार की नक्सलवाद मुक्त मध्य प्रदेश की दिशा में अहम कदम बताया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में राज्य सरकार नक्सलवाद के समूल नाश के लिए प्रतिबद्ध है. सीएम ने मुठभेड़ में शामिल पुलिस बल के जवानों को सम्मानित करने की घोषणा की. उन्होंने कहा, 'यह कार्रवाई प्रदेश की संकल्पशक्ति का प्रतीक है और नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने की दिशा में बड़ी सफलता है.'
यह भी पढ़ें: MP Naxal Encounter: मध्य प्रदेश पुलिस को मिली सफलता, 14 लाख की इनामी आशा समेत चार नक्सलियों को किया ढेर