MP Naxal Encounter: मध्य प्रदेश पुलिस को मिली सफलता, 14 लाख की इनामी आशा समेत चार नक्सलियों को किया ढेर

MP Naxal Encounter: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में हुई एक मुठभेड़ में पुलिस ने चार महिला नक्सलियों को मार गिराया. इन नक्सलियों के शवों के पास से पुलिस ने कई हथियार और नक्सली साहित्य बरामद किया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
MP Naxal Encounter

मध्य प्रदेश में चार महिला नक्सली ढेर Photograph: (Social Media)

MP Naxal Encounter: मध्य प्रदेश के बालाघाट में हुई एक मुठभेड़ में पुलिस ने 14 लाख रुपये की इनामी आशा समेत चार नक्सलियों को मार गिराया. इस घटना को नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत जिले में अब तक की सबसे बड़ी सफलता माना जा रहा है. दरअसल, बुधवार को हॉकफोर्स की गढ़ी थाना के सूपखार वनक्षेत्र के रौंदा फॉरेस्ट कैंप में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई. जिसमें 14 लाख की इनामी नक्सली कमांडर आशा समेत चार महिला नक्सली मारी गई. चारों महिला नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं.

Advertisment

घटनास्थल से मिले हथियार और नक्सली साहित्य

मुठभेड़ में मारी गई चारों महिला नक्सली कान्हा भोरमदेव कमेटी की सदस्य बताई जा रही हैं. इनमें दो नक्सलियों की पहचान प्रमिला और करिश्मा के रूप में की गई है. जबकि चौथी महिला नक्सली की पहचान अभी तक नहीं हुई है. मारी गई महिला नक्सलियों के शवों के पास से एक इंसास राइफल, एक एसएलआर, एक 303 राइफल बरामद की गई हैं. इसके अलावा मुठभेड़ स्थल से दैनिक उपयोग की सामग्री और नक्सली साहित्य भी मिला है.

दोनों ओर से हुई 110 राउंड से ज्यादा फायरिंग

इस मुभेड़ के दौरान चार महिला नक्सलियों को मौत के घाट उतारने वाले पुलिसकर्मियों को सीएम मोहन यादव ने बधाई दी है. सीएम यादव ने कहा कि साल 2026 तक देश से नक्सलवाद को खत्म करना है. वहीं अधिकारियों ने बताया कि बुधवार दोपहर को शुरू हुई इस मुठभेड़ के दौरान शाम तक दोनों ओर से 110 राउंड से ज्यादा फायरिंग हुई.

कई  नक्सलियों के घायल होने की आशंका

बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ के दौरान कई नक्सलियों के घायल होने की भी आशंका है. फिलहाल 500 से ज्यादा जवान बालाघाट जिले के जंगलों में घायल नक्सलियों की तलाश कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि नक्सलवाद के साढ़े तीन दशक में ये पहला मौका है जब बालाघाट में पुलिस ने एक साथ चार नक्सलियों को मार गिराया.

घात लगाकर की थी गोलाबारी

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को पुलिस के जवान सूपखार वन परिक्षेत्र में सर्च अभियान चला रहे थे. इसी दौरान रौंदा फॉरेस्ट कैंप के पास नक्सलियों ने घात लगाकर जवानों पर गोलियां चलना शुरू कर दीं. उसके बाद भी पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें चार महिला नक्सली मारी गईं. मुठभेड़ की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आला-अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए.

MP Naxal Encounter madhya-pradesh-news Madhya Pradesh News Today state News in Hindi Naxal Encounter madhya pradesh news in hindi
      
Advertisment