Education Conclave 2025: बीजेपी अनुशासित लोगों की पार्टी, विपक्ष मुद्दा वो पकड़े जिसमें दम हो, एजुकेशन कॉन्क्लेव में बोले- हेमंत खंडेलवाल

Education Conclave 2025: कोई भी राजनीतिक दल हो, कैसी भी परिस्थिति रहे चुनौतियां तो रहती हैं. बीजेपी एक अनुशासित कार्यकर्ताओं का संगठन है. उनमें ऊर्जा भर समन्वय स्थापित कर साथ लेकर हम चल सकें.

Education Conclave 2025: कोई भी राजनीतिक दल हो, कैसी भी परिस्थिति रहे चुनौतियां तो रहती हैं. बीजेपी एक अनुशासित कार्यकर्ताओं का संगठन है. उनमें ऊर्जा भर समन्वय स्थापित कर साथ लेकर हम चल सकें.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Educatio Conclave 2025 hemant khandelwal

न्यूज नेशन के डायरेक्टर एंड एडिटर इन चीफ मनोज गैरोला बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को स्मृति चिन्ह देते हुए

Education Conclave 2025: कोई भी राजनीतिक दल हो, कैसी भी परिस्थिति रहे चुनौतियां तो रहती हैं. बीजेपी एक अनुशासित कार्यकर्ताओं का संगठन है. उनमें ऊर्जा भर समन्वय स्थापित कर साथ लेकर हम चल सकें. प्रमुख नेताओं का सहयोग रहे तो ऐसी कोई चुनौती नहीं जिसका सामना बीजेपी न कर सके. ये कहना है मध्य प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का. वह न्यूज नेशन की ओर से आयोजित एजुकेशन कॉन्क्लेव 2025 में बोल रहे थे. इस मौके पर न्यूज नेशन के डायरेक्टर एंड एडिटर इन चीफ मनोज गैरोला ने हेमंत खंडेलवाल को स्मृति चिन्ह भेंट किया. 

Advertisment

20 साल में बीजेपी ने कई उपलब्धियां हासिल कीं

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि  'मैं राजनीति में लंबे वक्त से नहीं हूं. परिवार में राजनीति रही है. संगठन में एक परिवार भाव रहता है इसलिए समय-समय पर पार्टी की पद्धति और कार्यप्रणाली का अनुभव मुझे मिला है.' उन्होंने कहा बीजेपी सरकार के 20 साल की सरकार में ऐसे कई उपलब्धियां हैं. चाहे वह शिवराज सिंह हो या फिर मोहन यादव हों. 2003 में सरकार बनी तो 7 बजे बाद मार्केट बंद हो जाते थे. बच्ची शादी हो तो परिवार परेशान होता था. किसानों को उनकी फसल का मूल्य नहीं मिलता था. लेकिन हमारी सरकार ने इन सबको बदला.  रोजगार से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर तक हमारी सरकार ने सुधार किया है. 

सिर्फ एक योजना से सत्ता नहीं आती

लाडली बहिन जैसी योजना को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में खंडेलवाल ने कहा कि, कोई भी योजना लॉन्गटर्म ही होती है. एक योजना से सत्ता नहीं आती है. हमारी सरकार लगातार इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम कर रही है अटल जी के आने के बाद सड़कें बनीं. किसानों के लिए कार्ड बने. पावर सरप्लस से लेकर रोजगार तक हर मोर्चे पर सरकार ने जनता का मन जीता. तब से लेकर अब तक मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में भी देश औऱ मध्य प्रदेश में लगातार सुधार हो रहा है.  

खंडेलवाल साहब की नई टीम का ऐलान कब होगा?

अपनी टीम को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा- कोई भी टीम बनाने में 2 से तीन महीने का वक्त लगता है. 'मैं एक आदिवासी अंचल का कार्यकर्ता था. सबको लेकर चलने के प्रयास में हमने जो टीम बन सकती थी उसकी लगभग तैयारी हमने कर ली है. केंद्रीय नेतृत्व जब भी फ्री होगा इस पर काम होगा. फिलहाल बिहार चुनाव के चलते वक्त लग रहा है. 

युवाओं को संगठन में भागीदारी मिलेगी?

कोई भी सफल संगठन के लिए अनुभव और युवा ताकत दोनों का समन्वय जरूरी है. 100 फीसदी युवा हो गए तो अनुभव कहां जाएगा. हमारे सीनियर का सम्मान भी रहे. युवा शक्ति भी रहे.  निश्चित तौर पर समाज में विभाग वर्ग होते हैं. ऐसे में सबका समन्वय जरूरी है. इसलिए वर्ग और तबके का प्रतिनिधित्व का ध्यान रखेंगे. 

कांग्रेस की 15 महीने की सरकार की बिदाई में आपकी क्या भूमिका थी?

कांग्रेस सरकार की बिदाई में उन्हीं के लोगों की भूमिका रही. ज्योतिरादित्य जैसे नेता को जो सम्मान मिलना चाहिए था वो नहीं मिला. ऐसे में पार्टी टूटी. सरकार गई. आप अच्छे पड़ोसी हो तो आपका धर्म बनता है अपने पड़ोसी का ध्यान रखना. हमने भी वही किया.  

वोट चोरी का मुद्दा जो बिहार में है, एमपी में भी बनेगा?

किसी घर में चोरी होती है उसके 72 घंटे बाद कोई रिपोर्ट करवाता है तो टीआई कहता है 24 घंटे में आपको पता ही नहीं चला जो अब रिपोर्ट करवाने आए हो. ऐसे ही मैंने ऐसा कोई राष्ट्रीय मुद्दा नहीं देखा जो डेढ़ साल बाद सामने आए. विपक्ष के पास कोई मुद्दा ही नहीं है. मेरी उनको सलाह है कि विपक्ष मुद्दा वो उठाए जिसमें दम हो वरना ना ही उठाए.  

ज्योतिरादित्य की तरह फिर कोई पार्टी में आना चाहे तो आने देंगे?

पार्टी अध्यक्ष के नाते दल मजबूत रहे सबको साथ लेकर चलें. हम हर चुनाव में हर चुनौती का सामना कार्यकर्ताओं की लगन और मेहनत के साथ कर सकते हैं. समय-समय पर चुनौतियां आएंगी उसकी भी योजना बनाना है. ऐसे में सगंठन को मजबूत करने के लिए जो भी काम जरूरी हैं वह करेंगे. जहां तक बात भविष्य में किसी के पार्टी में शामिल करने की है तो  कोई भई ऐसा व्यक्ति जिसकी विचार धारा हमसे मिलती होगी. उसकी छवि अच्छी होगी. जिसका सम्मान समाज भी करता होगा उसके लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं. 

लव-जिहाद का मुद्दा क्यों बन रहा है, कौन है इसके पीछे

मौजूदा समय में जब लोगों के एक दूसरे से कनेक्ट होने में मोबाइल जैसे प्लेटफॉर्म हो गए हैं. ऐसे में कोई भी किसी से भी कनेक्ट हो जाता है. हमारी कोई बच्ची नासमझी में किसी गलत व्यक्ति से न जुड़े. कोई धोखा देकर बच्ची या बहन के साथ गलत करे. इससे बचने की जिम्मेदारी सबकी है. लव जिहाद शब्द का इस्तेमाल कर धोखा देना गलत है इसके लिए हर धर्म को जागरूक होना चाहिए. किसी एक समाज का व्यक्ति दूसरे समाज के व्यक्ति को धोखा ना दे. 
इसके लिए हम भी जागरूकता बढ़ा रहे हैं. संगठन से लेकर कार्यकर्ता तक समाज को भी आगे आना चाहिए. 

ये चीज इतने बड़े पैमाने पर हो रही है तो कोई न कोई इसके पीछे साजिश जरूर होगी. लेकिन ये लोग जल्द बेनकाब होंगे. लेकिन जागरूकता से इससे निपटा जा सकता है.  हमारा देश दुनिया का सबसे बड़ी ताकतों में शुमार हो चुका है.  कल्चर से लेकर इकोनॉमी तक सब में देश आगे. ऐसे में हो सकता है इससे कुछ लोगों को या तबके को दिक्कत होती है. वही लोग इस तरह के मुद्दे बनाते हैं और बढ़ाते हैं.  

य़ह भी पढ़ें - Education Conclave- 2025: '2030 से पहले भोपाल को रेबीज फ्री बनाने का लक्ष्य', नगर निगम अध्यक्ष ने मंच पर कहा

hemant khandelwal Education Conclave Education Conclave- 2025
Advertisment