Education Conclave- 2025: आने वाले चार साल में हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोलने का लक्ष्य: नरेंद्र शिवाजी

Education Conclave- 2025: मध्य प्रदेश में न्यूजनेशन का Education Conclave- 2025 शुरू हो गया है. इसमें प्रदेश के कई राजनीतिक और शिक्षक जगत के दिग्गज शामिल होंगे.

Education Conclave- 2025: मध्य प्रदेश में न्यूजनेशन का Education Conclave- 2025 शुरू हो गया है. इसमें प्रदेश के कई राजनीतिक और शिक्षक जगत के दिग्गज शामिल होंगे.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
एडिट
New Update
MP Health Minister

Education Conclave- 2025: मध्यप्रदेश में एजुकेशन कॉन्क्लेव- 2025 का आगाज हो चुका है. इसमें मध्यप्रदेश के कई बड़े राजनीतिक और शिक्षक जगत के दिग्गज शामिल होंगे. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई. इसके बाद, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल को न्यूजनेशन नेटवर्क के डायरेक्टर और एडिटर-इन-चीफ, मनोज गैरोला पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया.

Advertisment
  • Oct 14, 2025 14:04 IST

    अगले 4 साल किस तरह का रोल नजर आता है?

    अगले 4 साल किस तरह का रोल नजर आता है?

    एजुकेशन कॉन्क्लेव है..मेडिकल एजुकेशन पर भी काम कर रहे हैं. आने वाले चार साल के अंदर हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज जरूर हो. इसे पूरा करने का लक्ष्य है. सबसे निचली ईकाई स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इनमें अन्य पैथियों को भी शामिल करने की कोशिश हैं. स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने पर जोर रहेगा. 

    पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी

    नई एजुकेशन पॉलिसी के तहत यह विचार किया गया है कोई भी यूनिवर्सिटी हो वो इस तरह से हो सारे विष्य एक साथ लेकर चले. सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई थी. इसमें तय किया गया है जितने भी आधुनिक कोर्स हों उन्हें जोड़ा जाएगा. जैसे एआई आदि. कार्यक्षेत्र के आस-पास जिस तरह की इंडस्ट्री लगी हुई है उस तरह के कोर्स हमारी यूनिवर्सिटी में पढ़ाए जाएंगे. 

     



  • Oct 14, 2025 13:59 IST

    मध्य प्रदेश में कांग्रेस काल में 5 मेडिकल कॉलेज, हमने किए 19: स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी

    मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी ने कहा- स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रधानमंत्री ने 11 साल के कार्यकाल में डॉक्टरों की संख्या दोगुना कर दी है. दोगुना मेडिकल कॉलेज हो ए हैं. मध्य प्रदेश में कांग्रेस काल में 5 मेडिकल कॉलजे थे. बीते 1 साल के अंदर डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में 5 नए मेडिकल कॉलेज जोड़ दिए हैं. मौजूदा समय में 19 मेडिकल कॉलेज हैं. इनमें 5 सरकार क्षेत्र में खुले हैं. पीपी मोड की बात करें तो 30 मेडिकल कॉलेज काम कर रहे हैं. निश्चित रूप से इस क्षेत्र में हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. 



  • Oct 14, 2025 12:38 IST

    एनईपी-2020 पर क्या बोले इंदर सिंह परमार

    कैबिनेट मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के लागू होने के बाद से अहम बदलाव हुए हैं. लेकिन सबसे अहम तीन प्वाइंट है, जिस पर अधिक काम करने का आग्रह किया है, जिसमें शिक्षा भारत केंद्रित हो, गुणवत्तापूर्ण हो और ध्यान आधारित हो. इसी प्रकार से देशभर में काम कर रहा है. मध्य प्रदेश इसके क्रयान्वयन में सबसे आगे है. नीतियां पहले भी बनीं लेकिन उस लेवल पर क्रयान्वयन नहीं हुआ, जिस लेवल पर होना था. 



  • Oct 14, 2025 12:26 IST

    स्ट्रीट वेंडर्स आज लोगों की जरूरत बन गया है लेकिन इससे परेशानियां भी होती हैं, इसे कैसे हैंडल किया जा सकता है?

    इस पर निगम अध्यक्ष ने कहा कि शहर में जगह-जगह हॉकर्स कॉर्नर बनाए गए हैं, जिससे स्ट्रीट वेंडर्स और छोटी व्यापारी भी काम-धंधा कर सकें. पहले के स्ट्रीट वेंडर्स गलियों में घूम-घूमकर सामान बेचते थे पर अब वे रोड पर एक ही जगह पर दुकान लगा रहे हैं. अब उनकी सोच में बदलाव हो रहा है लेकिन ऐसे किसी भी अतिक्रमण के खिलाफ निगम एक्शन में है और लगातार कार्रवाई कर रहा है. 



  • Oct 14, 2025 12:23 IST

    झीले भोपाल की समस्या है, लेकिन अतिक्रमण बहुत हो रहा है, इसे कैसे रोका जा सकता है?

    सवाल पर ननि अध्यक्ष ने कहा कि बड़ा तालाब भोपाल की लाइफलाइन है. इस पर अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है. एंटी एंक्रोचमेंट टीम भी प्रभावी ढंग से काम कर रही है. हम सब कुछ एनजीटी और रामसर साइट के नियमों के तहत काम कर रहे हैं. हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि हमारे तालाबों पर अतिक्रमण न हो. कुछ एकाध चीजों को छोड़कर हमने न पहले कभी बड़े तालाब पर अतिक्रमण होने दिया है और न ही होने देंगे. 



  • Oct 14, 2025 12:18 IST

    स्ट्रीट डॉग्स को कैसे हैंडल किया जा सकता है?

    सवाल का देते हुए भोपाल नगर निगम के अध्यक्ष ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर शहर को 2030 तक रेबीज फ्री करने का लक्ष्य दिया है. लेकिन हम चाहते हैं कि हम भोपाल को 2030 से पहले रेबीज फ्री बनाएं. हमने इसके लिए एबीसी सेंटर बनाएं हैं, जहां डॉग्स को पकड़कर इलाज किया जाता है. आक्रामक डॉग्स को हमारी डॉग स्काव्ड की टीम पकड़ती है, उनका इलाज करवाया जाता है और उन्हें वैक्सिनेट किया जाता है. इसके बाद एबीसी एक्ट की वजह से हम डॉग्स को वहीं छोड़कर आते हैं. 



  • Oct 14, 2025 12:13 IST

    लव जिहाद की साजिश के पीछे की वजह क्या है?

    सवाल के जवाब पर खंडेलवाल ने कहा कि देखिए दुनिया में हमारा देश आज बहुत बड़ी ताकत है. आर्थिक तौर पर कल्चर के तौर पर भारत बहुत आगे है. कई देश आज ऐसे हैं, जो हमारी संस्कृति को खराब करना चाहते हैं. लेकिन समाज की एकजुटता से हम इसे सुलझाएंगे.



  • Oct 14, 2025 12:11 IST

    क्या लव जिहाद किसी साजिश के तहत हो रहा है या फिर कोई नासमझी?

    सवाल का जवाब देते हुए खंडेलवाल ने कहा कि अगर इतने बड़े पैमाने पर हो रही है तो हम कह सकते हैं कि किसी साजिश के तहत ऐसा हो रहा है. लेकिन साजिश करने वाले लोग बेनकाब होंगे. समाज इसका विरोध भी करेगा. 



  • Oct 14, 2025 12:09 IST

    लव जिहाद पर क्या बोले हमेंत खंडेलवाल

    हमेंत खंडेलवाल ने कहा कि हमारी बहनों और बेटियों के साथ कोई धोखा देकर गलत हरकत न करे, इसके लिए सबको एक होना होगा. समाज में इसके लिए जागरुकता फैलाना चाहिए. किसी भी समाज के व्यक्ति को दूसरे समुदाय के व्यक्ति को धोखा नहीं देना चाहिए. समाज के हर एक व्यक्ति को इसके लिए जागरुक होना होगा. 



Education Conclave Education Conclave- 2025
Advertisment