BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर का विवादित बयान, कहा- बंगाल बनेगा हिंदू राज्य

प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, बंगाल में बीजेपी और हिंदू का शासन आएगा. बंगाल अखंड भारत का हिस्सा है, वह इसे अलग करने की कोशिश कर रहीं हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी महिला जोकि विदेशी परंपरा का पालन कर रही हैं, यहां उनको टिकने नहीं देंगे.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Pragya Thakur

BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर का विवादित बयान( Photo Credit : न्यूज नेशन )

बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा हैं. उन्होंने कहा कि बंगाल हिंदू राज्य बनेगा. वह इतनी निराश क्यों हैं., क्योंकि अब उन्हें एहसास हो गया है कि उनका शासन जाने वाला है. अगला विधानसभा चुनाव बीजेपी जीतेगी. 

Advertisment

प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, बंगाल में बीजेपी और हिंदू का शासन आएगा. बंगाल अखंड भारत का हिस्सा है, वह इसे अलग करने की कोशिश कर रहीं हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी महिला जोकि विदेशी परंपरा का पालन कर रही हैं, यहां उनको टिकने नहीं देंगे. हिंदू राष्ट्र की स्थापना होगी. बंगाल हमारा हिंदू राज्य और भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा.

यह भी पढ़ें : दीदी के राज में बंगाल गुंडागर्दी का पर्याय बन गई है : धर्मेंद्र प्रधान

भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने किसान आंदोलन पर कहा, देश-विरोधी लोग इंसमे शामिल हैं. यह किसान नहीं हैं, बल्कि उनके भेष में वामपंथी और कांग्रेसी छिपे हुए हैं. ऐसे लोगों को समझना चाहिए कि यह किसान नहीं, अन्य प्रकार के लोग किसानों के भेष में आकर भ्रम फैला रहे हैं. ये लोग देश के राष्ट्र विरोधी हैं.

Source : News Nation Bureau

BJP MP Pragya Thakur Pragya Thakur West Bengal CM Mamta Banerjee BJP साध्वी प्रज्ञा ठाकुर Mamta Banerjee
      
Advertisment