शिवराज के कोरोना से संक्रमित होने पर दिग्विजय सिंह ने कसा तंज, कह डाली यह बात

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. शिवराज सिंह की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Senior congress Leader Digvijay Singh

शिवराज के कोरोना संक्रमित होने पर दिग्विजय सिंह ने कसा तंज, कही यह बात( Photo Credit : फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. शिवराज सिंह की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर खुद कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी है. जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (digvijaya singh) ने शिवराज सिंह के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री पर तंज भी कसा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना के मामले 13 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में करीब 49 हजार मरीज मिले

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, 'दुख है शिवराज जी आप कोरोना संक्रमक पाया गए. ईश्वर आपको शीघ्र स्वस्थ करें. आपको सोशल डिस्टंसिंग का ख़्याल रखना था, जो आपने नहीं रखा. मुझ पर तो भोपाल पुलिस ने FIR दर्ज कर ली थी, आप पर कैसे करते. आगे अपना ख़्याल रखें.'

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद ट्वीट कर कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की थी. उन्होंने ट्वीट में लिखा था, 'मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे कोविड-19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाएं.' उन्होंने कहा कि कोविड-19 का समय पर इलाज होता है तो व्यक्ति बिल्कुल ठीक हो जाता है.

यह भी पढ़ें: कोरोना से जंग जीत गईं अनुपम खेर की मां दुलारी, एक्टर ने शेयर किया Video

शिवराज सिंह ने आगे लिखा. 'मैं 25 मार्च से प्रत्येक शाम को कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा बैठक करता रहा हूँ। मैं यथासंभव अब वीडियो कांफ्रेंसिंग से कोरोना की समीक्षा करने का प्रयास करूंगा. मेरी अनुपस्थिति में अब यह बैठक गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, नगरीय विकास एवं प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह , स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी करेंगे.'

congress Digvijaya Singh madhya-pradesh Shivraj Singh Chouhan
      
Advertisment