/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/25/anupamkhermotherhealth-60.jpg)
अनुपम खेर ने मां दुलारी ने कोरोना से जीती जंग( Photo Credit : फोटो- @anupampkher Instagram)
कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी ने भारत में पैर पसार लिए हैं देश में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 12 लाख के पार हो चुकी है. कोरोना अब बॉलीवुड सेलेब्स के घरों में भी एंट्री कर चुका है. बीते दिनों अनुपम खेर की मां दुलारी भाई राजू सहित परिवार के दो और सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. अनुपम खेर (Anupan Kher) ने अब परिवार की हेल्थ अपडेट देते हुए एक खुशखबरी सुनाई है. अनुपम खेर का मां दुलारी ने कोरोना वायरस से जंग जीत ली है.
सोशल मीडिया के माध्यम से अनुपम खेर (Anupan Kher) लगातार परिवार की हेल्थ अपडेट फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. अनुपम खेर (Anupan Kher) ने मां दुलारी का अस्पताल से डिस्चार्ज होते हुए एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उनकी मां दुलारी कोरोना से जंग जीत कर पूरी तरह फिट नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें: Dil Bechara Movie Review: मौत के खौफ से उबरना सिखा रहे सुशांत सिंह राजपूत, आखिरी फिल्म में SSR ने जीता दिल
ये वीडियो उस दिन का है जिस दिन माता को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा रहा था।मुझे वक़्त से पहले आया देखकर जब उसने मुझे ‘पागल’ कहा तो मैं समझ गया कि वह ठीक हो रही है😂माँ को पूर्ण रूप से स्वस्थ होने में वक़्त लगेगा।पर आपके प्यार और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद।टच वुड #DulariRocks 🙏 pic.twitter.com/BXXK7f0Tdz
— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 24, 2020
वीडियो शेयर करते हुए अनुपम ने लिखा, 'ये वीडियो उस दिन का है जिस दिन माता को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा रहा था।मुझे वक़्त से पहले आया देखकर जब उसने मुझे ‘पागल’ कहा तो मैं समझ गया कि वह ठीक हो रही है माँ को पूर्ण रूप से स्वस्थ होने में वक़्त लगेगा. पर आपके प्यार और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद. टच वुड.'
वीडियो में अनुपम खेर अपनी मां को के पास आकर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किए जाने की बात बता रहे हैं. वीडियो देखकर साफ लग रहा है कि अनुपम खेर की मां वाकई एक स्ट्रॉन्ग महिला हैं, कोरोना से जंग जीतने के बाद वो पूरी तरह से फिट नजर आ रही हैं. बीते दिनों अनुपम खेर (Anupan Kher) ने सोशल मीडिया पर बताया था कि कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित हुईं उनकी मां अब पहले की अपेक्षा कहीं बेहतर हैं. अनुपम खेर (Anupan Kher) ने इसके साथ ही आगे यह भी कहा था कि उनके भाई राजू सहित परिवार के दो और सदस्य, जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, अब पहले से ठीक हैं.
Source : News Nation Bureau