MP News: 'मैडम मुझे मत मारो'... सोते में चिल्लाता था मासूम, स्कूल शिक्षिका के खिलाफ शिकायत दर्ज

MP News: मध्य प्रदेश के देवास जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक कक्षा 5वी में पढ़ने वाले मासूम बच्चे को स्कूल शिक्षिका ने बेहरमी से पीट दिया. लड़का इतना डर गया कि सोते वक्त वह चिल्लाने लगा.

MP News: मध्य प्रदेश के देवास जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक कक्षा 5वी में पढ़ने वाले मासूम बच्चे को स्कूल शिक्षिका ने बेहरमी से पीट दिया. लड़का इतना डर गया कि सोते वक्त वह चिल्लाने लगा.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Dewas crime news

Dewas child beaten Photograph: (Social)

MP News: मध्य प्रदेश के देवास जिले के खातेगांव से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पांचवी में पढ़ने वाला मासूम बच्चा अचानक रातों में नींद में 'मैडम मुझे मत मारो'....'मैडम मुझे मत मारो'...बोलकर चिल्लाने लगता है. इसपर परिजनों ने जब बच्चे से पूछा तो उसने बताया कि उसके स्कूल की शिक्षिका ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की थी, जिसका असर उसकी मानसिक स्थित पर पड़ा है. 

Advertisment

मिली जानकारी के अनुसार जिले के खातेगांव में स्टाइलिस्ट स्कूल स्कूल में पढ़ने वाले  पांचवीं क्लास के एक मासूम बच्चे के साथ मारपीट की गई. पीड़ित की पहचान दक्ष गुर्जर के रूप में हुई है. दक्ष ने बताया कि स्कूल की शिक्षिका ने बालक की मस्ती करने की शिकायत को लेकर बच्चों को बुरी तरीके से मारा. मासूम बालक के पिता आनंद गुर्जर का कहना है कि मेरा बच्चा स्टाइलिश स्कूल में पढ़ने जाता है, जहां मामूली सी बात के चलते शिक्षिका ने मेरे बच्चे के साथ मारपीट की है.

ये है पूरा मामला

पुलिस का कहना है कि स्कूल में शिक्षिका द्वारा मारपीट करने के बाद 5वीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे के चेहरे पर आंखों के पास सूजन आई है. बेटा जब स्कूल से आया, तो अपने माता-पिता से कुछ नहीं बोला और गुमसुम सा हो गया. रात में नींद में चिल्ला रहा था कि मैडम मुझे मत मारो. माता-पिता ने बताया कि बेटे के साथ पढ़ने वाले बच्चों से पूछा तो उन्होंने बताया की स्कूल की मैडम ने उसकी बेरहमी से पिटाई की है. 

पुलिस के पास पहुंचे परिजन

इधऱ, इस मामले को लेकर नेमावर थाने पर आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की बात कही गई है. माता-पिता ने स्कूल और शिक्षिका के खिलाफ पुलिस को आवेदन दिया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में पूछताछ की जाएगी उसी के आधार उचित एक्शन लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Saurabh Sharma Surrender: धनकुबेर सौरभ शर्मा ने कोर्ट में किया सरेंडर, कल मिल सकती है रिमांड

MP News madhya-pradesh MP Dewas Dewas News state news state News in Hindi
      
Advertisment