कोविड-19 : इंदौर में संक्रमितों की संख्या 4288 पहुंची, अब तक 193 मरीजों की मौत

देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में पिछले 24 घंटे के दौरान इस महामारी के 42 नये मामले मिले हैं.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Coronavirus  COVID 19

इंदौर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4288 पहुंची, अब तक 193 मरे( Photo Credit : फाइल फोटो)

देश में कोविड-19 (COVID-19) से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में पिछले 24 घंटे के दौरान इस महामारी के 42 नये मामले मिले हैं. इसके साथ ही इंदौर (Indore) में संक्रमितों की कुल तादाद 4,246 से बढ़कर 4,288 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हमें पिछले 24 घंटे के दौरान 1,768 नमूनों की जांच में कोविड-19 के 42 नये मरीज मिले हैं. अधिकारी ने यह भी बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद शहर के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के दौरान 69 वर्षीय पुरुष और 63 वर्षीय महिला समेत चार और मरीजों की मौत हो गयी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: MP: BJP विधायक और पत्नी कि कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, राज्यसभा चुनाव में हुए थे शामिल

बहरहाल, स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि इन मरीजों की मौत किस तारीख को हुई. मौत के चार नये मामलों का ब्योरा मिलने के बाद जिले में कोविड-19 की चपेट में आकर दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 193 पर पहुंच गयी है. अधिकारी ने बताया कि इलाज के बाद कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होने पर अब तक जिले के 3,168 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है.

यह भी पढ़ें: देश में बदलाव लाने के लिए मोदी सरकार ने जनता से मांगे सुझाव, जानिए आप कैसे पहुंचा सकते हैं अपनी बात

सरकारी आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि जिले में मरीजों के उपचार के बाद उनके स्वस्थ होने की दर शनिवार सुबह की स्थिति में करीब 74 प्रतिशत थी, जबकि उनकी मृत्यु दर 4.5 फीसदी दर्ज की गयी. जिले में कोविड-19 के मरीजों की मृत्यु दर लम्बे समय से राष्ट्रीय औसत के मुकाबले ज्यादा बनी हुई है. इस महामारी का प्रकोप कायम रहने के कारण इंदौर जिला अब भी रेड जोन में ही है. जिले में इस प्रकोप की शुरूआत 24 मार्च से हुई, जब पहले चार मरीजों में इस महामारी की पुष्टि हुई थी.

यह वीडियो देखें: 

Indore Covid 19 madhya-pradesh Indore
      
Advertisment