मध्य प्रदेश में कोरोना (CoronaVirus Covid-19) के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए इसी माह होने वाली उच्च शिक्षा और तकनीकी विभाग की स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. आधिकारिक तौर पर सोमवार को दी गई जानकारी के अनुसार, राज्य शासन द्वारा उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. उच्च शिक्षा विभाग की परीक्षाएं 29 जून से 31 जुलाई और तकनीकी शिक्षा विभाग की परीक्षाएं 16 जून से 31 जुलाई तक निर्धारित थीं. राज्य शासन द्वारा आगामी परीक्षा तिथियां बाद घोषित की जाएंगी.
ज्ञात हो कि राज्य में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. राज्य में अब तक साढ़े 10 हजार से ज्यादा मरीज पाए जा चुके हैं, वहीं साढ़े चार सौ से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. विभिन्न वगरें द्वारा परीक्षाओं को स्थगित किए जाने की मांग की जा रही थी. आखिरकार सरकार ने परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला ले ही लिया.
ये भी पढ़ें: इंदौर: अपनी दुल्हनियां ले जाते दुल्हे राजा को मास्क न पहनना पड़ा भारी, पड़ गए इस मुसीबत में
बता दें कि भारत में कोरोनावायरस से 380 मौतों और 10,667 नए मामले के साथ एक बार फिर तेजी देखी गई. मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक मामलों की कुल संख्या 3,43,091 हो गई है.
स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम 10 हजार से अधिक मामलों वाले राज्यों में गुजरात में 24,055 मामले और 1,505 मौतें हुई हैं. वहीं उत्तर प्रदेश (13,615), राजस्थान (12,981), मध्य प्रदेश (10,935) और पश्चिम बंगाल (11,494) इसमें शामिल हैं.
Source : IANS