इंदौर में मिला कोरोना का नया वैरिएंट A.Y.4, डेल्टा प्लस से भी ज्यादा संक्रामक 

कोरोना वायरस भले ही सुस्त पड़ गया हो, लेकिन उसका खतरा अब भी बरकरार है. इंदौर के सात मरीजों में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट  A.Y.4 मिला है. दिल्ली में इन मरीजों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराई गई थी. इसमें इस नए व घातक वैरिएंट की पुष्टि हुई है.

कोरोना वायरस भले ही सुस्त पड़ गया हो, लेकिन उसका खतरा अब भी बरकरार है. इंदौर के सात मरीजों में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट  A.Y.4 मिला है. दिल्ली में इन मरीजों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराई गई थी. इसमें इस नए व घातक वैरिएंट की पुष्टि हुई है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Corona Virus

इंदौर में मिला नया वैरिएंट A.Y.4, डेल्टा से भी ज्यादा ज्यादा संक्रामक( Photo Credit : न्यूज नेशन)

कोरोना वायरस भले ही सुस्त पड़ गया हो, लेकिन उसका खतरा अब भी बरकरार है. इंदौर के सात मरीजों में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट  A.Y.4 मिला है. दिल्ली में इन मरीजों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराई गई थी. इसमें इस नए व घातक वैरिएंट की पुष्टि हुई है. माना जाता है कि यह यह पूर्व में मिले डेल्टा वैरिएंट से ज्यादा संक्रामक है. ये सैंपल 21 सितंबर को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजे गए थे. दिल्ली की एनसीडीसी ने जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट हाल ही में दी है. हालांकि इस वैरिएंट को लेकर फिलहाल दुनिया भर में रिसर्च चल रही है. कई एक्सपर्ट ने इस वैरिएंट की संक्रामक क्षमता को पुराने वैरिएंट से तेज बताते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी है. 

Advertisment

यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी आज जाएंगे वाराणसी, 30 से अधिक योजनाओं की देंगे सौगात

महाराष्ट्र में अप्रैल में मिला था यह वैरिएंट
जानकारी के मुताबिक डेल्टा के इस नए वैरिएंट AY-4 की जानकारी देश में सबसे पहले अप्रैल में महाराष्ट्र में मिली थी. अब इंदौर में इससे संक्रमित मरीज मिले हैं. हालांकि अब इंदौर के सभी मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हैं और इन्हें या इनसे किसी को खतरा नहीं है. इंदौर में इस महीने मिली जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट में जिन लोगों में यह वैरिएंट मिला है, उनमें से 2 न्यू पलासिया, एक दुबे का बगीचा, तीन महू और एक अन्य जगह का रहने वाला है. नोडल अधिकारी डॉ. अमित मालाकार ने बताया कि ये सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं. AY-4 वैरिएंट की ट्रांसमिशन कैपेसिटी कितनी है, इस पर विश्व में अभी रिसर्च चल रही है। इसलिए कुछ भी कहना ठीक नहीं है, लेकिन फिलहाल घबराने जैसी स्थिति नहीं है.

यह भी पढ़ेंः अगले 5 दिन तक इन 9 राज्यों में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

वैक्सीन के दोनों डोज लगने वाले भी हुए पॉजिटिव
बता दें कि 24 सितंबर को यहां कोरोना के 32 पॉजिटिव मरीज मिले थे. इनमें 30 महू आर्मी वॉर कॉलेज के सैनिक थे. ये सैनिक पुणे से ट्रेनिंग कर लौटे थे. लौटते ही इन सभी को तुरंत क्वारंटीन किया गया था. उस वक्त ट्रेनिंग करने 115 सैन्य अधिकारी गए थे. लौटने के बाद हुई उनकी जांच में 23 सैनिक और छह डायरेक्टिंग ऑफिसर सहित 30 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इन कोरोना संक्रमितों में कई ए-सिम्पटोमैटिक भी थे. कुछ अधिकारियों को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज भी लगाए जा चुके थे.

Source : News Nation Bureau

covid-19 delta-plus-variant ay 4 variant found in indore delta plus
      
Advertisment