गोडसे पर टिप्पणी करने पर कांग्रेस ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर बोला हमला

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रिपुन बोरा ने कहा, जब आप एक आतंकी हमले की आरोपी को संसद भेजते हैं, तो आपको यही मिलता है. प्रज्ञा जैसी इंसान क्या कहेंगी? आतंकी आरोपी हमेशा आतंकवादियोंकी ही प्रशंसा करेगा.

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रिपुन बोरा ने कहा, जब आप एक आतंकी हमले की आरोपी को संसद भेजते हैं, तो आपको यही मिलता है. प्रज्ञा जैसी इंसान क्या कहेंगी? आतंकी आरोपी हमेशा आतंकवादियोंकी ही प्रशंसा करेगा.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Congress attacks BJP MP Pragya Thakur for commenting on Godse

गोडसे पर टिप्पणी करने पर कांग्रेस ने प्रज्ञा ठाकुर पर बोला हमला( Photo Credit : IANS)

कांग्रेस (Congress) ने बुधवार को मालेगांव बम धमाकों (Malegaon bomb blast) की आरोपी भाजपा (BJP) सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (BJP MP Pragya Thakur ) पर हमला बोला. सांसद ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथू राम गोडसे का नाम लिये बिना उसे 'सच्चा देशभक्त' कहा था. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रिपुन बोरा ने कहा, जब आप एक आतंकी हमले की आरोपी को संसद भेजते हैं, तो आपको यही मिलता है. प्रज्ञा जैसी इंसान क्या कहेंगी? आतंकी आरोपी हमेशा आतंकवादियोंकी ही प्रशंसा करेगा. क्या अब प्रधानमंत्री फिर से कहेंगे कि 'मैं उसे माफ नहीं कर पाऊंगा'.

यह भी पढ़ें : झाबुआ के 'कड़कनाथ' पर बर्ड फ्लू का साया

Advertisment

असम कांग्रेस के प्रमुख बोरा ने कहा, गोडसे स्वतंत्र भारत का पहला आतंकवादी था. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह द्वारा गोडसे को स्वतंत्र भारत का पहला आतंकवादी कहने पर भोपाल की भाजपा सांसद ठाकुर ने मंगलवार को उज्जैन में कहा, कांग्रेस ने हमेशा देश के सच्चे देशभक्तों के साथ दुर्व्यवहार किया है. यहां तक कि उन्होंने 'भगवा आतंक' शब्द का इस्तेमाल किया. क्या अधिक असंवेदनशीलता की जरूरत है? मेरे पास कहने के लिए और कुछ नहीं है.

यह भी पढ़ें : मुरैना में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हुई, DM-SP सस्पेंड

हालांकि, ठाकुर ने गोडसे का नाम नहीं लिया था. वैसे यह पहली बार नहीं है कि ठाकुर ने विवादों को हवा दी है. 2019 के लोकसभा चुनावों में, वह कई बार विवादों में घिरी थीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उद्धृत करते हुए 17 मई, 2019 को भाजपा ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा था, प्रज्ञा ठाकुर द्वारा गोडसे और महात्मा गांधी को लेकर दिए गए बयान गलत हैं. हालांकि उन्होंने माफी मांगी है, लेकिन मैं उन्हें कभी भी क्षमा नहीं कर पाऊंगा.

Source : IANS

MP Pragya Thakur Nathuram Godse Sadhvi Pragya Thakur Godse प्रज्ञा ठाकुर Pragya Thakur कांग्रेस BJP Congress Attack on BJP साध्वी प्रज्ञा ठाकुर Congress Party BJP MP Pragya Thakur Madhy Pradesh
Advertisment