/newsnation/media/media_files/2026/01/27/chhindwara-coaches-averted-2026-01-27-20-12-21.jpg)
Chhindwara coaches averted
MP News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जंक्शन पर मंगलवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. छिंदवाड़ा से बैतूल जाने वाली सिवनी–बैतूल स्पेशल पैसेंजर ट्रेन जैसे ही सुबह करीब 8 बजे स्टेशन से रवाना हुई, कुछ ही दूरी पर अचानक तेज आवाज आई और ट्रेन के तीन डिब्बे इंजन से अलग हो गए. यह घटना स्टेशन के पास चार फाटक के नजदीक हुई, जहां ट्रेन रफ्तार पकड़ रही थी.
मच गई अफरा-तफरी
अचानक हुई इस घटना से ट्रेन में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. कई यात्रियों ने बताया कि उन्हें तेज झटका लगा और कुछ पल के लिए डर का माहौल बन गया. आवाज इतनी तेज थी कि यात्रियों को लगा कोई बड़ा हादसा हो गया है. एहतियात के तौर पर कई यात्री ट्रेन से नीचे उतर आए और ट्रैक के किनारे खड़े होकर स्थिति को समझने की कोशिश करने लगे.
हो सकता था बड़ा हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अगर ट्रेन की रफ्तार ज्यादा होती या यह घटना कुछ दूरी आगे होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था. गनीमत रही कि ट्रेन की गति कम थी, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई. रेलवे के मुताबिक सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं.
मौके पर पहुंचे एक दर्जन करीब कर्मचारी
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया. मौके पर रेलवे के इंजीनियरिंग, तकनीकी और ऑपरेशन विभाग के करीब एक दर्जन कर्मचारी पहुंचे. कर्मचारियों ने तुरंत ट्रेन की जांच शुरू की और यात्रियों को सुरक्षित रहने की अपील की.
जांच में सामने आया ये कारण
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि डिब्बों की कपलिंग यानी जोड़ने वाली प्रणाली में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके कारण तीन डिब्बे इंजन से अलग हो गए. रेलवे कर्मचारियों ने मौके पर ही मरम्मत का काम शुरू किया. करीब आधे घंटे तक ट्रेन वहीं खड़ी रही.
प्रशासन ने दिए विस्तृत जांच के आदेश
पूरी तरह जांच और मरम्मत के बाद रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन को आगे के सफर के लिए हरी झंडी दी. इसके बाद सिवनी–बैतूल स्पेशल पैसेंजर ट्रेन अपने गंतव्य बैतूल की ओर रवाना हुई. रेलवे प्रशासन ने इस मामले की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके.
यह भी पढ़ें: Indian Railway News: चार्ट बनने के बाद भी टिकट का वापस मिलेगा पैसा? जान लीजिए ये नियम
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us