MP: छतरपुर में दर्दनाक हादसा, पानी से भरे गड्ढे में डूबे तीन मासूम, गांव में पसरा मातम

MP News: बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है. यहां ग्रामीण इलाकों में ऐसे हादसे लगातार देखने को मिल रहे हैं. तालाब, गड्ढों या पानी से भरे खुले स्थानों में सुरक्षा के अभाव के कारण मासूमों की जान पर बार-बार संकट खड़ा हो रहा है.

MP News: बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है. यहां ग्रामीण इलाकों में ऐसे हादसे लगातार देखने को मिल रहे हैं. तालाब, गड्ढों या पानी से भरे खुले स्थानों में सुरक्षा के अभाव के कारण मासूमों की जान पर बार-बार संकट खड़ा हो रहा है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Chhatarpur Children died

Representational Image

Chhatarpur News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जिले के हटवा गांव में तीन नाबालिग भाई-बहन खेलते समय पानी से भरे एक गड्ढे में डूब गए. इस हादसे में तीनों मासूमों की मौत हो गई. सोमवार शाम हुई इस घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisment

जानकारी के अनुसार, यह हादसा छतरपुर जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर स्थित प्रकाश बम्होरी थाना क्षेत्र के हटवा गांव में हुआ. तीनों बच्चे गांव के ही रहने वाले थे और रोज की तरह घर के पास खेल रहे थे. खेलते-खेलते वे एक गहरे गड्ढे के पास पहुंचे, जिसमें बारिश का पानी भरा हुआ था.

खेलते समय हुआ हादसा

प्रकाश बम्होरी थाना क्षेत्र के पुलिस उप-विभागीय अधिकारी (SDOP) नवीन दुबे ने बताया कि बच्चे खेलते हुए अनजाने में पानी से भरे उस गड्ढे में गिर पड़े. गड्ढा गहरा होने की वजह से वे उसमें फंस गए और डूबने से उनकी मौत हो गई. जब तक परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

मृतकों की पहचान और कार्रवाई

हादसे में जिन बच्चों की जान गई है, उनमें 10 वर्षीय लक्ष्मी, 8 वर्षीय तनु और 4 वर्षीय लोकेंद्र शामिल हैं. तीनों सगे भाई-बहन थे. घटना के बाद पुलिस ने शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच की जा रही है.

ग्रामीण इलाकों में बार-बार हो रहे हादसे

बता दें कि ग्रामीण इलाकों में ऐसे हादसे लगातार हो रहे हैं. तालाब, गड्ढों या पानी से भरे खुले स्थानों में सुरक्षा के अभाव के कारण मासूमों की जान पर बार-बार संकट खड़ा हो रहा है. प्रशासन द्वारा ऐसे स्थानों की पहचान कर वहां सुरक्षा के उचित इंतजाम किए जाने की ज़रूरत है, ताकि भविष्य में इस तरह की दुखद घटनाओं को टाला जा सके.

यह भी पढ़ें: MP News: रीवा में पत्नी की हत्या कर खेत में दफनाया शव, फिर 9 महीने बाद प्रयागराज से गिरफ्तार हुआ आरोपी

यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh News : Chhatarpur में गुंडों-बदमाशों के खिलाफ पुलिस का बुलडोजर एक्शन

chhatarpur News MP News state news state News in Hindi
Advertisment