New Update
/newsnation/media/media_files/2025/01/17/xSHPsUJDNyrV4t9i6HlP.jpg)
Chhatarpur suicide case Photograph: (social)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Chhatarpur suicide case Photograph: (social)
MP News: अभी AI इंजीनियर का सुसाइड केस का मामला ठंडा नहीं हुआ कि अब मध्य प्रदेश में भी एक असिस्टेंट इंस्पेक्टर ने अपनी जान दे दी. पूरा मामला छतरपुर का है, जहां एक पिछड़ा वर्ग विभाग में पदस्थ असिस्टेंट इंस्पेक्टर राजकुमार त्रिवेदी ने पिछले दिनों फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. ऐसे में अब पुलिस तफ्तीश में जो सामने आया है वो वाकई में चौंका देने वाला है.
असिस्टेंट इंस्पेक्टर सुसाइड केस में पुलिस की जांच लगातार जारी थी. इसी बीच टीम मृतक राजकुमार के वॉट्सएप स्टेटस पर मिले रिप्लाई की मदद से आरोपियों तक पहुंच गई. इस मामले में कोई और नहीं, बल्कि मृतक की पत्नी और सास को आरोपी बनाया गया है. दरअसल, सिविल लाइन थाना इलाके के सटई रोड स्थित ग्रीन एवेन्यू में रहने वाले असिस्टेंट इंस्पेक्टर राजकुमार त्रिवेदी ने बीते दिनों सुसाइड कर लिया था.
जीवन लीला समाप्त करने से पहले राजकुमार ने वॉट्सएप स्टेटस पर अपनी फोटो के साथ एक मैसेज लिखा- "जिंदगी में एक समय आता है, जब उसे तय करना होता है कि पन्ना पलटना है या किताब बंद करनी है." और अपने वॉट्सएप स्टेटस पर लगा लिया. घरेलू कलह की वजह से अपने मायके में रह रही उनकी पत्नी मृगाक्षी त्रिवेदी ने इसी स्टेटस पर रिप्लाई देते हुए लिखा, "जितना तुम समझ रहे हो, उतना ही सामने वाला समझ रहा है, और अच्छा है कि आप किताब ही बंद कर दो." इससे आहत होकर राजकुमार त्रिवेदी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एसपी अगम जैन ने बताया कि मामले की जांच के बाद सामने आया कि रामकुमार त्रिवेदी की पत्नी मृगाक्षी त्रिवेदी की वजह से ही उन्होंने खुदकुशी की थी. पुलिस ने पाया कि जिस दिन यह घटना घटी, उस दौरान रामकुमार त्रिवेदी की पत्नी मृगाक्षी त्रिवेदी के साथ सास रेखा तिवारी भी घर पर मौजूद थी. उधर, अब पुलिस ने मृतक की पत्नी और सास के खिलाफ बीएनएस की धारा 108 और 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए आगे की जांच में जुट गई है. ऐसे में आगे साक्ष्यों के आधार पर उचित एक्शन लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: MP News: चोर की चोरी बनी जान की दुश्मन, एक हादसे में चली गई जान, हैरान कर देगा ये मामला