भारत की सुरक्षा में आएगा क्रांतिकारी मोड़, IIT Delhi और BSF की सुपर टीम बनाएगी गेम-चेंजिंग ड्रोन तकनीक

Gwalior: सत्र की अध्यक्षता Prof. अश्विनी अग्रवाल, Dean (R&D), IIT Delhi ने की. BSF अधिकारियों तथा RJIT संकाय सदस्यों ने भी सक्रिय सहभागिता दर्ज की.

Gwalior: सत्र की अध्यक्षता Prof. अश्विनी अग्रवाल, Dean (R&D), IIT Delhi ने की. BSF अधिकारियों तथा RJIT संकाय सदस्यों ने भी सक्रिय सहभागिता दर्ज की.

author-image
Rahul Dabas
New Update
Gwalior RJIT IIT Delhi joint research initiative

Gwalior RJIT IIT Delhi joint research initiative Photograph: (NN)

ग्वालियर: सीमा सुरक्षा बल अकादमी ग्वालियर, Rustamji Institute of Technology (RJIT) तथा IIT Delhi के बीच 10 नवम्बर 2025 को हुए ऐतिहासिक समझौता-स्मरण (MoU) के क्रम में आज, 18 नवम्बर 2025 को IIT Delhi सोनीपत कैंपस में एक महत्वपूर्ण ब्रेनस्टॉर्मिंग सत्र आयोजित किया गया.

Advertisment

इस सत्र में IIT Delhi, RJIT और BSF Academy के 20 वरिष्ठ प्राध्यापकों एवं तकनीकी विशेषज्ञों ने ड्रोन प्रौद्योगिकी के प्रमुख आयामों हल्के कॉम्पोजिट मैटेरियल, प्रोपल्शन सिस्टम एवं एरोडायनमिक्स, लो-टेम्परेचर बैटरियां, मोटर एवं नियंत्रण प्रणाली, उन्नत सेंसरिंग तकनीक, सुरक्षित एवं एन्क्रिप्टेड संचार प्रणाली पर विस्तृत तकनीकी विचार-विमर्श किया.

किसने की सत्र की अध्यक्षता

सत्र की अध्यक्षता Prof. अश्विनी अग्रवाल, Dean (R&D), IIT Delhi ने की. BSF अधिकारियों तथा RJIT संकाय सदस्यों ने भी सक्रिय सहभागिता दर्ज की. समापन सत्र में महानिदेशक BSF दलजीत सिंह चौधरी, डॉ. शमशेर सिंह, निदेशक BSF Academy, तथा Director, IIT Delhi द्वारा इस सहयोग के भविष्य की दिशा पर महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए गए.

लिया गया सर्वसम्मति से निर्णय

बैठक में यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि स्वदेशी, पूर्णत: कस्टमाइज्ड ड्रोन तकनीक के विकास हेतु IIT Delhi–RJIT–BSF का एक संयुक्त शोध समूह (Joint Research Consortium) गठित किया जाएगा. यह पहल भारत में उन्नत ड्रोन प्रौद्योगिकी के लिए एक सशक्त नवाचार-इकोसिस्टम स्थापित करेगी तथा आत्मनिर्भर भारत अभियान को नई गति प्रदान करेगी, जिससे देश तकनीकी रूप से और अधिक सक्षम एवं आत्मनिर्भर बन सकेगा.

यह भी पढ़ें: MP Road Accident: ग्वालियर के महाराजपुरा में मालवा कॉलेज के पास कार और ट्रैक्टर की भिड़ंत, 5 लोगों की मौत

Gwalior
Advertisment