संगठन और सत्ता में समन्वय की कवायद कर रही बीजेपी

एक लोकसभा और तीन विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उप-चुनाव को लेकर भाजपा संगठन और सत्ता में समन्वय की कवायद तेज हो गई है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
BJP MP

सरकार के कामों को जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

मध्य प्रदेश में आगामी समय में एक लोकसभा और तीन विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उप-चुनाव को लेकर भाजपा संगठन और सत्ता में समन्वय की कवायद तेज हो गई है. इसी सिलसिले में पार्टी के प्रमुख नेताओं की भोपाल के प्रदेश कार्यालय में बैठक हुई. इस बैठक में सभी ने समन्वय पर जोर दिया. भाजपा के प्रदेश कार्यालय में संगठन के पदाधिकारियों और सरकार के नुमाईंदों की बैठक हुई. इस बैठक में सभी की नजर खंडवा लोकसभा और रैगांव, पृथ्वीपुर व रैगांव विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव पर रही. बैठक में मौजूद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत ने कहा कि, पार्टी के पदाधिकारी अपने लिए लक्ष्य तय करें. पार्टी को सर्वस्पर्शी-सर्वव्यापी बनाएं. ध्यान रखें कोई क्षेत्र, कोई समूह छूट न जाए. पार्टी के विस्तार के लिए आपस में तालमेल बनाएं तथा संगठन और सरकार के साथ समन्वय बनाकर काम करें. ऐसा करके ही हम प्रदेश के संगठन को देश में एक मॉडल बना सकते हैं.

Advertisment

सीएम ने दिया समन्वय पर जोर
बैठक में मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कोरोना संकट से लेकर अन्न उत्सव और वैक्सीनेशन अभियान तक में पार्टी और सरकार ने पूरे तालमेल से काम करते हुए कीर्तिमान स्थापित किए हैं और आने वाले समय में हम मध्यप्रदेश को संगठन और सरकार के समन्वय का मॉडल बनाएंगे. चौहान ने कहा कि सिर्फ कांग्रेस ही नहीं, बल्कि बहुत से दल, संगठन और लोग देश और समाज को तोड़ने, हमारी विचारधारा को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं, दुष्प्रचार कर रहे हैं. इनके प्रयासों को निष्फल बनाने के लिए हमें योजना और रणनीति बनाकर काम करना होगा. 

यह भी पढ़ेंः बदलती दुनिया को देखते हुए सुरक्षा घेरा मजबूत करने की जरूरतः राजनाथ सिंह

सरकार कर रही गरीबों के लिए काम
बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि देश और प्रदेश में हमारी सरकारें गरीबों का जीवन स्तर ऊपर उठाने के लिए काम कर रही हैं. ऐसे में हमें यह प्रयास करना है कि किस प्रकार लोगों तक गुड गवर्नेंस और सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे. हमें एक तरफ लोगों को यह बताना है कि देश और प्रदेश में जो काम हो रहे हैं, वो भाजपा की सरकारें कर रही हैं, तो दूसरी तरफ हमें उन ताकतों को जवाब भी देना है, जो समाज में हमारे खिलाफ काम कर रही हैं. प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत ने कहा कि हमारे जिलाध्यक्ष संगठन की धुरी हैं. संगठन के सारे काम इनके माध्यम से होते हैं इसलिए यह आवश्यक है कि जिला अध्यक्ष, जिले के प्रभारी और प्रभारी मंत्री की टोली समन्वय के साथ काम करे. उन्होंने कहा कि हमें यह विश्लेषण करना चाहिए कि हमारी स्थिति कहां कमजोर है और उसे सुधारने के लिए क्या करना चाहिए. कमजोर क्षेत्रों में पार्टी की मजबूती के लिए हमारे विचार परिवार वाले संगठनों, सामाजिक संस्थाओं के साथ तालमेल बनाकर काम करें.

यह भी पढ़ेंः कृषि कानूनों के विरोध में तमिलनाडु सरकार लाई प्रस्ताव, विपक्ष ने किया वॉकआउट

बैठक में ये रहे उपस्थित
बैठक में विशेष रूप से राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री श्री शिवप्रकाश एवं प्रदेश सह संगठन महामंत्री हितानंद उपस्थित थे. इस बैठक में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, मोर्चा अध्यक्षों, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, सह मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता आदि ने भाग लिया.  बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश एवं प्रदेश सह संगठन महामंत्री हितानंद के अलावा प्रदेश पदाधिकारियों, मोर्चा अध्यक्षों, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, सह मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता आदि ने भाग लिया.

HIGHLIGHTS

  • एमपी को संगठन और सरकार के समन्वय का मॉडल बनाएगी बीजेपी
  • बीजेपी के खिलाफ काम कर रहीं कुछ ताकतें, जिन्हें दिखाना है आईना
  • उप-चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में बीजेपी की बड़ी कवायद शुरू
पार्टी मध्य प्रदेश संगठन organization समन्वय शिवराज सिंह चौहान madhya-pradesh by poll BJP government Party उपचुनाव Shivraj Singh Chouhan
      
Advertisment