BJP सांसद के बिगड़े बोल, ठेकेदार को उल्टा टांगने की दी धमकी, Video Viral

बीजेपी सांसद गुमान सिंह डामोर झाबुआ में ठेकेदार को फोन लगाकर जमकर डांटा और कहा कि ठीक से समय सीमा में काम नहीं किया तो उल्टा टांग देंगे.

बीजेपी सांसद गुमान सिंह डामोर झाबुआ में ठेकेदार को फोन लगाकर जमकर डांटा और कहा कि ठीक से समय सीमा में काम नहीं किया तो उल्टा टांग देंगे.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
BJP MP Guman Singh Damor

BJP सांसद के बिगड़े बोल, ठेकेदार को उल्टा टांगने की दी धमकी( Photo Credit : वीडियो ग्रीव)

मध्य प्रदेश में उपचुनाव के दौरान मंच से नेताओं के विवादित बयानों की जमकर बौछार हुई थी. उपचुनाव में खत्म हो चुके है, लेकिन नेताओं के बोल बिगड़े ही दिखाई दे रहे है. दरअसल, रतलाम से बीजेपी सांसद गुमान सिंह डामोर का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : सिब्बल के बाद अब चिदंबरम ने हार के लिए कांग्रेस नेतृत्व पर उठाए सवाल

वायरल हो रहे वीडियो में वह एक कार्यक्रम के मंच से मोबाइल पर ही एक ठेकेदार को उल्टा टांगने की धमकी दे रहे हैं. धमकी का यह वीडियो 18 नवंबर का बताया जा रही है, जो अब वायरल हो रहा है. वहीं, वीडियो में देखा जा सकता है कि सांसद के इस अंदाज पर लोगों ने जमकर तालियां भी बजाई.

यह भी पढ़ें : भारत में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 564 मौतें, 46232 नए केस

बीजेपी सांसद गुमान सिंह डामोर झाबुआ जिले के पेटलावद में नगर परिषद के एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. मंच पर ही जब नगर परिषद अध्यक्ष ने सड़क बनाने में देरी करने वाले एक ठेकेदार की शिकायत की तो सांसद ने ठेकेदार को फोन लगाकर जमकर डांटा और कहा कि ठीक से समय सीमा में काम नहीं किया तो उल्टा टांग देंगे. 

Source : News Nation Bureau

Jhabua BJP MP Guman Singh Damor Guman Singh Damor Guman Singh Damore statement बीजेपी सांसद गुमान सिंह डामोर गुमान सिंह डामोर
      
Advertisment