/newsnation/media/post_attachments/images/2020/11/08/delhi-corona-attack-30.jpg)
भारत में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 564 मौतें, 46232 नए केस( Photo Credit : फाइल फोटो)
भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 46 हजार के अधिक मरीज सामने आए हैं. इसी के साथ देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 90 लाख 50 हजार ले अधिक हो गई है. पिछले 24 घंटे में देश में साढ़े 5 सौ से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है, जिन्हें मिलाकर अब तक भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा एक लाख 32 हजार से अधिक पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित चिट्ठी से नेताओं को बनाया जा सकता है निशाना!
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 46,232 नये मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 90,50,597 हो गई है. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 564 लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा 1,32,726 पर पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें: पब्लिक प्लेस पर पान-गुटखा खाने पर भी 2 हजार जुर्माना
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 4,39,747 मरीजों का उपचार चल रहा है, जबकि सफल इलाज के बाद 84,78,124 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
Source : News Nation Bureau