7 साल में RTO कांस्टेबल ने बना लिए 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति, सोने-चांदी के पहाड़ का क्या है सच?

RTO Constable Sourabh Sharma: RTO कांस्टेबल सौरभ शर्मा ने महज 7 साल की नौकरी में 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति बना चुके हैं. इनकम टैक्स के बाद अब ED की भी मामले में एंट्री हो चुकी है.

RTO Constable Sourabh Sharma: RTO कांस्टेबल सौरभ शर्मा ने महज 7 साल की नौकरी में 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति बना चुके हैं. इनकम टैक्स के बाद अब ED की भी मामले में एंट्री हो चुकी है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
RTO Constable Saurabh Sharm

RTO Constable Saurabh Sharm Photograph: (social media)

RTO Constable Sourabh Sharma: मध्य प्रदेश के भोपाल में एक लावारिस कार मिली. इस कार में जो मिला, उसने हर किसी को हैरान कर के रख दिया. दरअसल, पुलिस ने लावारिस कार से 10 करोड़ कैश के साथ ही 52 किलो सोना और चांदी की बिस्किट बरामद किए. उसके बाद पुलिस ने गाड़ी के नंबर से उसके मालिक का पता किया. गाड़ी चेतन सिंह गौर के नाम पर थी. 

7 साल में 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति

Advertisment

जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो बड़ा खुलासा हुआ. चेतन सिंह से लंबी पूछताछ में डेढ़ सौ पन्नों का बयान दर्ज किया गया है. चेतन सिंह पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा का खास है. उसने सख्ती से पूछताछ में सौरभ शर्मा के पास 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति की बात कबूली. सौरभ शर्मा फिलहाल दुबई में है. पुलिस उसका भारत आने का इंतजार कर रही है.

सोने-चांदी के पहाड़ बरामद

दरअसल, कुछ दिन पहले ही इनकम टैक्स की टीम ने भोपाल में छापेमारी की थी. इस छापेमारी के दौरान ही यह लावारिस कार मिली. सौरभ शर्मा का नाम इन दिनों चर्चा में है कि आखिर महज 7 साल की नौकरी कर उसने इतनी बड़ी अचूक संपत्ति कैसे बना ली. इनकम टैक्स की टीम ने उसके ठिकाने से भी करोड़ों का कैश, ब्रांडेड घड़ी, गहने और बैग बरामद किए हैं. कार में 52 करोड़ के साथ ही एक डायरी मिली है. जो सौरभ शर्मा के ब्लैकमनी के राज को बयां कर रही है.

यह भी पढ़ें- जयपुर में एक बार फिर भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने मारी यात्रियों से भरी बस में टक्कर

चेतन ने किया बड़ा खुलासा

इस डायरी में लिखा हुआ है कि कैसे सौरभ शर्मा काली कमाई करता था. वह हर महीने चेक पोस्टों से काली कमाई करता था और अधिकारियों व नेताओं तक पैसे पहुंचाता था. उसके कई नेताओं के साथ भी संबंध थे. 

दुबई में बैठा है सौरभ

अब इस मामले में ईडी की एंट्री हो चुकी है. ईडी सौरभ शर्मा और चेतन सिंह के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला दर्ज कर चुकी है. जांच एजेंसियों की मानें तो दुबई में भी सौरभ शर्मा की करोड़ों की प्रॉपर्टी है. वह उसके वापस आने का इंतजार कर रहे हैं. जिसके बाद पूछताछ की जाएगी. सौरभ शर्मा एक प्राइवेट स्कूल भी खोलने की तैयारी कर रहा था. 

madhya-pradesh-news bhopal-news RTO Constable Sourabh Sharma
Advertisment