जयपुर में एक बार फिर भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने मारी यात्रियों से भरी बस में टक्कर

Rajasthan News: सोमवार की रात एक बार फिर से जयपुर-अजमेर रोड पर भीषण सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी. घटना में 10 लोग घायल हो गए.

Rajasthan News: सोमवार की रात एक बार फिर से जयपुर-अजमेर रोड पर भीषण सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी. घटना में 10 लोग घायल हो गए.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
jaipur bus accident

जयपुर में एक बार फिर भीषण सड़क हादसा(social media)

Rajasthan News: 20 दिसंबर को जयपुर-अजमेर रोड के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. इस घटना में 14 लोगों की मौत हो  गई. घटना को महज कुछ ही दिए हुए हैं और एक बार फिर जयपुर में अजमेर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ. दरअसल, एक तेज रफ्तार ट्रक ने लो फ्लोर बस को जोरदार टक्कर मार दी.

जयपुर-अजमेर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा

Advertisment

इस घटना में 10 लोग घायल हो गए. सभी को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. हालांकि अब तक किसी जानमाल की क्षति की खबर सामने नहीं आई है. घायल लोगों में बस के ड्राइवर के साथ यात्री भी शामिल हैं. बता दें कि यह हादसा होटल हाई-वे किंग के पास घटित हुई. जैसे ही हादसे की सूचना पुलिस को मिली तुरंत मौके पर पहुंच गई.

घटना में 10 लोग घायल

पुलिस और प्रशासन की टीम राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है. यह हादसा सोमवार रात की है. इस टक्कर काफी जोरदार हुई. जिसकी वजह से बस के शीशे टूट गए तो वहीं ट्रक को भी काफी नुकसान पहुंचा. घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि JCTSL की लो फ्लोर बस चांदपोल से बगरू जा रही थी, तभी अचानक तेज रफ्तार ट्रक ने बस में टक्कर मार दी.

यह भी पढ़ें- Ration Card पर मिलने वाले चावल-गेहूं की मात्रा में एक जनवरी से होगा बदलाव, ये राशन कार्ड होंगे रद्द; सरकार ने ले लिया कड़ा फैसला

तेज रफ्तार ट्रक ने डबल डेकर बस में मारी टक्कर

हादसे के बाद घायलों को तुरंत अस्पताल में एडमिट करवाया गया तो वहीं घंटों तक सड़क पर जाम लग गया. पुलिस प्रशासन ने क्रेन की मदद से ट्रक और बस को रास्ते से हटाया और एक बार फिर से आवागमन शुरू किया गया. बता दें कि 20 दिसंबर को जयपुर-अजमेर हाईवे पर एलपीजी टैंकर को पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी. जिसकी वजह से टैंकर का नोजल टूट गया और एलपीजी गैस लीक हो गया.

चार दिन पहले ही दर्दनाक सड़क हादसा

लीक होते ही अचानक से तेज धमाका हुआ और करीब 40 गाड़ियां इसकी चपेट में आ गई. इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई. 7 लोग तो घटनास्थल पर ही जिंदा जल गए. वहीं, 40 से ज्यादा लोग इस हादसे में घायल हो गए.

Rajasthan News Latest Hindi news Jaipur truck collided
Advertisment