MP News: अरबपति सौरभ शर्मा के इंतजार में पुलिस, कोर्ट में कर सकता है सरेंडर, स्पेशल कोर्ट में पहुंचा आवेदन

MP News: मध्य प्रदेश में चल रहे अरबपति सौरभ शर्मा मामले में एक चौंका देने वाला अपडेट सामने आया है. बताया जा रहा है कि आरोपी कोर्ट में सरेंडर कर सकता है. सौरभ ने इसके लिए अपने वकीलों को स्पेशल कोर्ट भेजा और सुरक्षा की मांग की है.

MP News: मध्य प्रदेश में चल रहे अरबपति सौरभ शर्मा मामले में एक चौंका देने वाला अपडेट सामने आया है. बताया जा रहा है कि आरोपी कोर्ट में सरेंडर कर सकता है. सौरभ ने इसके लिए अपने वकीलों को स्पेशल कोर्ट भेजा और सुरक्षा की मांग की है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Bhopal saurabh sharma surrender

Bhopal saurabh sharma surrender Photograph: (news nation)

Saurabh Sharma Surrender: अरबपति आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को सौरभ शर्मा ने कोर्ट में सरेंडर करने के लिए आवेदन दिया है. लोकायुक्त की स्पेशल कोर्ट में सौरभ ने सरेंडर करने के लिए अपने वकीलों को भेजा और सुरक्षा की मांग की है. हालांकि अभी तक इसे लेकर सस्पेंस बना हुआ है. वहीं सूचना मिलने पर पुलिस और मीडिया कोर्ट परिसर में पहुंच गई. दूसरी ओर इस पूरे मामले की जांच कर रहे डीएसपी वीरेंद्र सिंह भी कोर्ट पहुंच गए. हालांकि, शाम चार बजे तक सौरभ ने कोर्ट में सरेंडर नहीं किया था. बताया जा रहा है कि वो भोपाल में ही है और कभी भी जिला कोर्ट में आत्मसमर्पण कर सके हैं.

Advertisment

कोर्ट में मच गई खलबली

दरअसल, सोमवार को दोपहर 2 बजे मीडिया में खबरें आना शुरू हो गई थी कि सौरभ शर्मा ने भोपाल की जिला अदालत में सरेंडर कर दिया है. इसके बाद भोपाल जिला कोर्ट में खलबली मच गई. खबरें आने लगी थीं कि सौरभ ने अपनी जान का खतरा बताकर सुरक्षा मांगी थी और कोर्ट में सरेंडर का आवेदन किया. सौरभ के वकील राकेश पाराशर ने मीडिया को बताया कि सोमवार को भोपाल जिला कोर्ट में सौरभ को दोपहर एक बजे सरेंडर करवाया है. हालांकि लोकायुक्त के डीजी ने भी इसे स्वीकार नहीं किया.

बता दें कि सौरभ शर्मा ने अपने वकील के जरिए भोपाल जिला न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी. कोर्ट ने इसके खारिज कर दिया था. इसके बाद से ही सौरभ के आत्म समर्पण के कयास लगाए जा रहे थे. इधर सौरभ शर्मा की संपत्तियों को लेकर आयकर विभाग और ईडी ने भी जांच शुरू कर दी है. अब सौरभ के सरेंडर करने के बाद ही दोनों एजेंसियां उससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई करेंगी.

छापेमारी में मिले थे 23 करोड़

प्रवर्तन निदेशालय ने हाल ही में सौरभ शर्मा और उसके रिश्तेदारों पर छापेमारी के बाद बड़ी जानकारी दी थी. ईडी ने बताया था कि सौरभ के ठिकानों से 23 करोड़ रुपये की नगदी भी बरामद की गई. बता दें कि इससे पहले जब लोकायुक्त ने सौरभ शर्मा के घर और दफ्तर पर रेड मारी थी तब 2 करोड़ 87 लाख रुपये नगदी जब्त की गई थी. इसके बाद ईडी ने 23 करोड़ रुपये नकद बरामद किए थे. यानी कि कैश की कुल कीमत 25 करोड़ 87 लाख रुपये हो गई. वहीं दूसरी तरफ भोपाल के पास मेंडोरी के जंगल से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सौरभ के सहयोगी चेतन गौड़ की कार से 10 करोड़ कैश बरामद किया था.

234 किलो चांदी हुई थी बरामद 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश की लोकायुक्त पुलिस की तरफ से बीते दिनों छापेमारी के दौरान सौरभ शर्मा के ठिकानों से 234 किलो चांदी और करोड़ों रुपये कैश बरामद किये गए थे. इसके बाद सौरभ शर्मा के सहयोगी की कार से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को 54 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये नकद मिले थे. बताया जाता रहा है कि सौरभ शर्मा दुबई में छिपा हुआ था. हालांकि, आज सोमवार को यानी कि 27 जनवरी को सौरभ शर्मा के सरेंडर करने पर सस्पेंस बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: Panna: Tiger ने क‍िया चीतल का श‍िकार, टूर‍िस्‍ट बनाने लगे वीड‍ियो, हो गया वायरल

MP News MP News in Hindi bhopal-news MP Crime news MP Crime news in hindi state news state News in Hindi RTO Constable Saurabh Sharma
      
Advertisment