Bhopal News: दोस्तों संग पचमढ़ी घूमकर लौट रही थी मेडिकल की छात्रा, अचानक हो गई मौत, उलझन में पुलिस

Bhopal News: राजधानी भोपाल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां दोस्तों संग पचमढ़ी घूमने गई एक मेडिकल की छात्रा की अचानक मौत हो गई. इस घटना ने सभी को चौंका कर रख दिया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Bhopal Medical student died

Bhopal Medical student died Photograph: (social media )

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां दोस्तों संग हिल स्टेश पचमढ़ी घूमने गई एक लड़की की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. मृतक छात्रा की पहचान नित्या साहू के रूप में हुई है जो कि मेडिकल कॉलेज की छात्रा है. बताया जा रहा है कि नित्या 27 दिसंबर को अपने दोस्तों संग पचमढ़ी घूमने के लिए आई थी. उसे पचमढ़ी से भोपाल रवाना होना था लेकिन इससे पहले ही उसकी हालत खराब होने लगी. इसके बाद उसके दोस्त उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.  

Advertisment

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. इसके बाद पचमढ़ी थाने में मर्ग कायम कर मृतक छात्रा का पोस्टमार्टम करवाया. फिलहाल, किस बीमारी की वजह से छात्रा की जान गई है, इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. केवल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा कि आखिर लड़की को हुआ क्या था. हालांकि, इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है.

मामले को लेकर पुलिस का बयान 

वहीं इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारी का कहना है कि अस्पताल से एक लड़की की मौत की खबर मिली थी. उनसे मालूम चला था कि तबीयत बिगड़ने पर एक लड़की को अस्पताल लाया गया, लेकिन वह दम तोड़ चुकी थी. पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि राधाकृष्ण मेडिकल कॉलेज भोपाल में पढ़ने वाली नित्या साहू अपनी सहेली मुस्कान और दो लड़कों संग 27 दिसंबर को पचमढ़ी घूमने आई थी.

यह भी पढ़ें: कॉलोनी के पेड़ पर रात में बैठा रहा तेंदुआ, दहशत में घर में दुबके रहे लोग

आगे की जांच में जुटी पुलिस

इसके बाद सोमवार सुबह चारों को वंदे भारत ट्रेन से भोपाल वापसी  करनी थी, लेकिन जैसे ही सोकर उठी तो बताया कि तबीयत ज्यादा खराब हो गई. दोस्त उसको फौरन अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टर ने चेकअप किया और लड़की को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, छात्रा के शव का मेडिकल टीम ने पिपरिया में पोस्टमार्टम करवाया है. पीएम के बाद शव को सुपुर्द किया गया. इस मामले में अब आगे जांच में पुलिस जुट चुकी है.

ये भी पढ़ें: साल के अंतिम दिन UP वालों की हुई चांदी, मुफ्त बिजली की घोषणा! खुशियां हुई दोगुनी

state news MP News in Hindi MP News bhopal-news state News in Hindi satpura tiger reserve pachmarhi Bhopal News in hindi
      
Advertisment