कॉलोनी के पेड़ पर रात में बैठा रहा तेंदुआ, दहशत में घर में दुबके रहे लोग

बैतूल के सारणी में रिहायशी इलाकों में वन्य जीवों की चहलकदमी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. सोमवार रात विद्युत मंडल की ऑफिसर्स कॉलोनी में एक तेंदुआ घंटों पेड़ पर चढ़कर बैठा रहा ज‍िससे क्षेत्र के निवासियों में दहशत का माहौल है.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
panic in officers colony leopard sitting

Betul: ऑफिसर्स कॉलोनी में दहशत, घंटों पेड़ पर बैठा रहा तेंदुआ Photograph: (social media )

Betul News: मध्‍य प्रदेश के बैतूल ज‍िले में तेंदुए की दहशत देखने को म‍िली. बैतूल ज‍िले के सारणी में ऑफ‍िसर्स कॉलोनी में लोग आराम से रह रहे थे क‍ि तभी रात में उन्‍हें कुछ अजीब सा लगा. उन्‍हें पेड़ पर कुछ हलचल द‍िखी तो गौर से देखा. तेंदुए को पेड़ पर बैठे देख लोगों में दहशत फैल गई और तत्‍काल वन व‍िभाग की टीम को सूच‍ित क‍िया गया. 

Advertisment

दरअसल, बैतूल के सारणी में रिहायशी इलाकों में वन्य जीवों की चहलकदमी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. सोमवार रात विद्युत मंडल की ऑफिसर्स कॉलोनी में एक तेंदुआ घंटों पेड़ पर चढ़कर बैठा रहा ज‍िससे क्षेत्र के निवासियों में दहशत का माहौल है. तेंदुए की चहलकदमी का वीडियो भी वायरल हो रहा है. वायरल वीड‍ियो में द‍िख रहा है क‍ि एक पेड़ के नीचे तेंदुआ खड़ा है और फ‍िर पेड़ पर चढ़ने की कोश‍िश कर रहा है.

ये भी पढ़ें: साल के अंतिम दिन UP वालों की हुई चांदी, मुफ्त बिजली की घोषणा! खुशियां हुई दोगुनी

 मुख्य सड़क के पास बैठा देखा गया तेंदुआ 

सतपुड़ा बायोडायवर्सिटी कंजर्वेशन सोसाइटी सारणी के अध्यक्ष आदिल खान ने बताया," सोमवार रात करीब 9 से 11 बजे के बीच तेंदुआ ऑफिसर्स कॉलोनी की मुख्य सड़क के पास बैठा देखा गया. तेंदुआ काफी देर पेड़ पर भी चढ़कर बैठा रहा. इसके मूवमेंट की खबर से क्षेत्र में दहशत फैल गई. इस सूचना पर वन विभाग ने यहां गश्त बढ़ा दी है. इस वजह से लोग अब राहत की कोश‍िश महसूस कर रही है." 

ये भी पढ़ें: Salary Hike: कर्मचारियों की सैलरी में होने वाला है इजाफा, इतने प्रतिशत बढ़ेगा DA

जंगल से सटी हुई है ऑफिसर्स कॉलोनी

बता दें क‍ि विद्युत मंडल की ऑफिसर्स कॉलोनी जंगल से सटी हुई है. इसी कारण यहां वन्यजीवों की आवाजाही लगातार बनी रहती है. आदिल खान ने बताया कि यहां एक मादा तेंदुआ भी अपने शावक के साथ देखी जाती रही है और बाघ का भी मूवमेंट इस क्षेत्र में बना हुआ है. वन विभाग लोगों को यहां समूह में आने-जाने की सलाह दे रहा है. रात को भी वन विभाग की टीम ने यहां गश्त की है. 

Leopard MP News Today News State News madhya-pradesh Viral Video Latest State News Latest MP news Betul News State news impect State News Hindi Sarni state news MP News Latest MP News Hindi MP News in Hindi state news upadate MP News state News in Hindi Bees Viral Video on Road
      
Advertisment