MP के इन 17 धार्मिक शहरों में अब नहीं मिलेगी शराब, मोहन यादव सरकार ने लिया बड़ा फैसला

MP News: मध्य प्रदेश में शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ा फैसला लिया है. यहां 17 धार्मिक शहरों में अब से मदिरा की बिक्री बंद हो जाएगी. महेश्वर की कैबिनेट मीटिंग में इस फैसले पर मुहर लगी है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
mp liquor ban

mp liquor ban Photograph: (social)

MP Liquor Ban: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश के 17 धार्मिक शहरों में अब से शराब नहीं बिकेगी. कैबिनेट के इस निर्णय के अनुसार 1 अप्रैल से शराब की दुकानों के शटर बंद हो जाएंगे. माहेश्वर में चली कैबिनेट की बैठक में इस फैसले पर मुहर लगाई गई है. इसके बाद से उज्जैन, जबलपुर, मंदसौर समेत 17 शहरों में शराब पर पाबंदी लग जाएगी.

Advertisment

पूरी तरह से बंद हो जाएंगी दुकान

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने बताया कि प्रदेश के शहरों के धार्मिक महत्व को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. मुख्यमंत्री ने कैबिनेट की बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य शराबबंदी की दिशा में धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. वक्त के साथ मध्यप्रदेश में भी पूरी तरह से शराब बंद हो जाएगी. 

इन 17 धार्मिक नगरों में नहीं मिलेगी शराब

सीएम ने बताया कि हमारा प्रदेश धीरे-धीरे शराबबंदी की तरफ बढ़े, इस क्रम में आज एक नीतिगत निर्णय लिया गया है. इस वजह से पहले चरण में 17 धार्मिक नगरों को चुना गया है. इनमें नगर पालिका, नगर परिषद और नगर पंचायत क्षेत्र शामिल हैं. इन दुकानों को दूसरी जगह शिफ्ट भी नहीं किया जाएगा बल्कि हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा.

1. उज्जैन नगर निगम

2. ओंकारेश्वर नगर पंचायत

3. महेश्वर नगर पंचायत

4. मण्डलेश्वर नगर पंचायत

5. ओरछा नगर पंचायत

6. मैहर नगरपालिका

7. चित्रकूट नगर पंचायत

8. दतिया नगरपालिका

9. पन्ना नगरपालिका

10. मण्डला नगरपालिका

11. मुल्ताई नगरपालिका

12. मंदसौर नगरपालिका

13. अमरकंटक नगर पंचायत

14. सलकनपुर ग्राम पंचायत

15. ग्राम पंचायत बरमानकलां, ग्राम पंचायत लिंगा और ग्राम पंचायत बरमानखुर्द

16. कुण्डलपुर ग्राम पंचायत

17. बांदकपुर ग्राम पंचायत

शराब बेचने और खरीदने पर होगा एक्शन

बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज देवी अहिल्या बाई की‎ 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में‎ खरगोन के महेश्वर में‎ कैबिनेट बैठक की. इसमें शराबबंदी पर यह निर्णय लिया गया. इसके तहत अब राज्‍य के 17 शहरों में शराबबंदी कर दी गर्द है. ये सभी 17 धार्मिक नगर हैं, जहां अब शराब की ब्रिक्री नहीं की जाएगी. इन जगहों पर शराब बेचना और खरीदना दोनों पूरी तरह से गैर कानूनी होगा और ऐसा किए जाने वालों के खिलाफ एक्‍शन लिया जाएगा. 1 अप्रैल से इन जगहों पर पूरी तरह से शराबबंदी को लागू कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Mokama Firing: पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह ने किया सरेंडर, भेजा गया बेउर जेल

Maheshwar mp liquor price state news MP News madhya-pradesh liquor ban Latest MP news CM Mohan Yadav state News in Hindi
      
Advertisment