मध्यप्रदेश में दो समुदायों के बीच झड़प हो गई. दोनों तरफ से पत्थरबाजी हो गई. सड़कों पर खुलेआम तलवारें लहराई गईं. दोनों पक्ष के लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना प्रदेश की राजधानी भोपाल की है. हिंसा भोपाल के जहांगीराबद की है.
चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर
घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. उन्होंने मोर्चा संभाल लिया है. भारी पुलिस बल घटनास्थल पर है. चप्पे-चप्पे पर नजर पुलिस की नजर है. कई लोग घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
घटनास्थल को पुलिस छावनी में बदला
दरअसल, जहांगीराबाद में दो दिन पहले युवकों के बीच मारपीट हो गई थी, जिसके वजह से विवाद की स्थिति बन गई है. पथराव की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला-अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल को पुलिस की छावनी बना दिया गया है. हालात अब पुलिस के नियंत्रण में है.
सरदार व्यक्ति पर किया हमला
मामला असल में दो दिन पुराना है. 22 दिसंबर की शाम को एक विशेष समुदाय का व्यक्ति तेज रफ्तार से बाइक दौड़ा रहा था. वह सरदारों की गली से निकल रहा था. इस दौरान, सरदारों से उसकी झड़प हो गई. सरदारों से झड़प के दौरान, शख्स ने सब्जी के ठेले से एक छोटी सी लड़की निकालकर हमला कर दिया. मामले में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई. अब आरोपी जेल में है.
गली मोहल्लों में लहराई गईं तलवारें
बता दें, जहांगीराबाद इलाके के पुरानी गल्ला मंडी में सिख और विशेष समुदाय के लोग काफी अधिक संख्या में रहते है. दो दिन की लड़ाई के बाद सिख समुदाय ने इकट्ठा होकर विशेष समुदाय के घर पर हमला कर दिया. इस दौरान, घरों और गली-मोहल्लों में तलवारें लहराईं गईं और पत्थरबाजी हुई. मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों पर कार्रवाई की. सीसीटीवी की मदद से पुलिस तलवारबाजी और पथराव करने वाले लोगों की तलाश कर रही है. स्थिति अब नियंत्रण में है.