भोपाल में दो समुदायों के बीच हुआ पथराव, सरे आम लहराई गईं तलवारें, पुलिस ने इलाके को छावनी में बदला

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में दो समुदायों के बीच पथराव हो गया. सड़कों पर खुल्लम-खुल्ले तलवारे लहराई गईं. मामला तूल पकड़ता पर उससे पहले पुलिस मौके पर पहुंच गई.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Bhopal Jahangirabad tension between two groups Stone pelting many injured

Bhopal Jahangirabad tension

मध्यप्रदेश में दो समुदायों के बीच झड़प हो गई. दोनों तरफ से पत्थरबाजी हो गई. सड़कों पर खुलेआम तलवारें लहराई गईं. दोनों पक्ष के लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना प्रदेश की राजधानी भोपाल की है. हिंसा भोपाल के जहांगीराबद की है. 

Advertisment

चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर

घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. उन्होंने मोर्चा संभाल लिया है. भारी पुलिस बल घटनास्थल पर है. चप्पे-चप्पे पर नजर पुलिस की नजर है. कई लोग घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Year Ender 2024: चुनाव जीतने में सहायक बनी ये योजना, महिलाओं-बुजुर्गों के लिए इस साल लॉन्च हुई कई स्कीम; जानें 2024 की फेमस योजनाएं

घटनास्थल को पुलिस छावनी में बदला

दरअसल, जहांगीराबाद में दो दिन पहले युवकों के बीच मारपीट हो गई थी, जिसके वजह से विवाद की स्थिति बन गई है. पथराव की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला-अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल को पुलिस की छावनी बना दिया गया है. हालात अब पुलिस के नियंत्रण में है. 

सरदार व्यक्ति पर किया हमला

मामला असल में दो दिन पुराना है. 22 दिसंबर की शाम को एक विशेष समुदाय का व्यक्ति तेज रफ्तार से बाइक दौड़ा रहा था. वह सरदारों की गली से निकल रहा था. इस दौरान, सरदारों से उसकी झड़प हो गई. सरदारों से झड़प के दौरान, शख्स ने सब्जी के ठेले से एक छोटी सी लड़की निकालकर हमला कर दिया. मामले में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई. अब आरोपी जेल में है. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- PM आवास योजना के बारे में जानें A-to-Z, इन शर्तों को पूरा करना अनिवार्य, सरकार बैंक खाते में डालती है इतने रुपये

गली मोहल्लों में लहराई गईं तलवारें 

बता दें, जहांगीराबाद इलाके के पुरानी गल्ला मंडी में सिख और विशेष समुदाय के लोग काफी अधिक संख्या में रहते है. दो दिन की लड़ाई के बाद सिख समुदाय ने इकट्ठा होकर विशेष समुदाय के घर पर हमला कर दिया. इस दौरान, घरों और गली-मोहल्लों में तलवारें लहराईं गईं और पत्थरबाजी हुई. मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों पर कार्रवाई की. सीसीटीवी की मदद से पुलिस तलवारबाजी और पथराव करने वाले लोगों की तलाश कर रही है. स्थिति अब नियंत्रण में है.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- PM Fasal Bima Yojana में आवेदन करने की अंतिम तारीख आई सामने, अलग-अलग फसलों के हिसाब से लिया जाएगा प्रीमियम

bhopal
      
Advertisment