MP: भोपाल-दिल्ली रेल मार्ग पर मिली तेंदुए की लाश, इसलिए चली गई जान

MP News: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में रेल मार्ग से एक 2 साल के तेंदुए का शव बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि यह तेंदुआ पिछले कुछ महीनों से इस क्षेत्र में सक्रिय था और अक्सर मवेशियों का शिकार करता था.

MP News: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में रेल मार्ग से एक 2 साल के तेंदुए का शव बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि यह तेंदुआ पिछले कुछ महीनों से इस क्षेत्र में सक्रिय था और अक्सर मवेशियों का शिकार करता था.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Raisen Leopard Dead body found

Representational image Photograph: (Social)

Raisen: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां ट्रेन की चपेट में आकर एक तेंदुए की मौत हो गई. यह हादसा जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर दीवानगंज के पास समरधा रेंज के भदभदा जंगल क्षेत्र में हुआ.

ये है पूरा मामला

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, सुबह रेलवे ट्रैक के पास एक तेंदुए का शव मिलने की सूचना वन विभाग को मिली थी. समरधा रेंज के वन अधिकारी शिवपाल पिपर्डे के नेतृत्व में वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृत तेंदुआ करीब दो साल का था और संभवतः ट्रेन की टक्कर से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

वन अधिकारी ने बताई ये बात

वन अधिकारी पिपर्डे ने आशंका जताई है कि यह तेंदुआ पिछले कुछ महीनों से इस क्षेत्र में सक्रिय था और अक्सर मवेशियों का शिकार करता था. उन्होंने यह भी बताया कि कुछ समय पहले इसी इलाके में एक किसान पर तेंदुए ने हमला कर दिया था, जिसमें किसान गंभीर रूप से घायल हो गया था. हालांकि, उस समय किसान का पालतू कुत्ता बीच में आ गया, जिससे किसान की जान बच गई. अधिकारी ने संदेह जताया कि हालिया हादसे में मरा तेंदुआ वही हो सकता है.

जांच में जुटे वन अधिकारी

वन विभाग ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है. रेंज अधिकारी के अनुसार, क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि तेंदुआ रेलवे ट्रैक पर कैसे पहुंचा. साथ ही उन्होंने कहा कि तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए भोपाल भेजा गया है, ताकि मौत के कारणों की पुष्टि की जा सके.

यह भी पढ़ें: MP News: बारिश से ग्वालियर में सड़कों का बुरा हाल, आम लोगों को हो रही परेशानी

यह घटना न सिर्फ वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाती है, बल्कि यह भी बताती है कि रेल मार्गों के आसपास वन्यजीवों की गतिविधियों पर सतर्क निगरानी और सुरक्षा उपायों की कितनी आवश्यकता है. 

यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh: पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में मधुमक्खियों का हमला, इंस्पेक्टर की मौत, तीन जवान घायल

यह भी पढ़ें: MP News: बैतूल में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, जमकर हुई मारपीट, 6 घायल

Raisen News Raisen MP News Hindi MP News state news state News in Hindi
Advertisment