Bhopal Hit and Run Case: रॉन्ग साइड से आर रही कार ने 3 लोगों को रौंदा, मचा हड़कंप

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां एक कार ने तीन लोगों को कुचल डाला. इस घटना का वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया है.

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां एक कार ने तीन लोगों को कुचल डाला. इस घटना का वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Bhopal Hit and Run Case: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में तेज रफ्तार और लापरवाही की एक और दर्दनाक तस्वीर सामने आई है. घटना 30 मई की देर रात करीब 3:30 बजे की बताई जा रही है, जब रॉन्ग साइड से आ रही एक तेज़ रफ्तार कार ने तीन लोगों को कुचल दिया. हादसा इतना भयानक था कि तीनों घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

Advertisment

सीसीटीवी में कैद पूरी घटना

जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा शहर के एक व्यस्त इलाके में उस समय हुआ जब कुछ लोग सड़क किनारे खड़े थे. तभी रॉन्ग साइड से आ रही एक सफेद रंग की कार ने उन्हें टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गई. यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लोगों को 108 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. चिकित्सकों ने बताया कि घायलों को सिर, पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं. तीनों की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है.

कार और मालिक दोनों की तलाश में पुलिस 

पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में कार की स्पीड काफी अधिक थी और ड्राइवर ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए रॉन्ग साइड से आते हुए सीधी टक्कर मारी. हादसे के बाद कार चालक बिना रुके मौके से भाग निकला. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार और उसके मालिक की पहचान की जा रही है. फिलहाल, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे लापरवाह चालकों पर सख्त कार्रवाई की जाए और रॉन्ग साइड ड्राइविंग रोकने के लिए सख्त नियम लागू किए जाएं. 

यह भी पढ़ें: Hit and run case Jaipur: बाप रे! तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर से महिला को रौंदा, हिट एंड रन का खौफनाक मामला आया सामने

यह भी पढ़ें: Bhopal Road Accident: सड़क हादसे में गई एयर होस्टेस की जान, नहर में में जा गिरी तेज रफ्तार कार

MP News MP News in Hindi MP News Hindi madhya-pradesh bhopal Hit and Run Hit And Run Case hit and run accident state news state News in Hindi
      
Advertisment