MP News: दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी MP की खूबसूरत झांकी, 'चीता द प्राइड ऑफ इंडिया' की होगी थीम

MP News: दिल्ली में 26 जनवरी को होने वाली परेड में एमपी की खूबसूरत झांकी भी देखने को मिलेगी. इसबार 'चीता द प्राइड ऑफ इंडिया' की थीम पर झांकी केंद्रित होगी.

MP News: दिल्ली में 26 जनवरी को होने वाली परेड में एमपी की खूबसूरत झांकी भी देखने को मिलेगी. इसबार 'चीता द प्राइड ऑफ इंडिया' की थीम पर झांकी केंद्रित होगी.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
MP Jhanki Republic Day 2025

MP Jhanki Republic Day 2025 Photograph: (news nation)

MP News: नई दिल्ली में आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड 2025 में हर बार की तरह मध्यप्रदेश भी हिस्सा रहेगा. इस बार प्रदेश की झांकी 'चीता द प्राइड ऑफ इंडिया' की थीम पर केंद्रित होगी. इस झांकी में मध्यप्रदेश में चीतों की ऐतिहासिक पुनर्स्थापना की झलक दिखाई देगी. भारत में 70 वर्ष बाद विलुप्त हो चुके चीतों की वापसी सारा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को जाता है. इसी क्रम में प्रदेश में चीता परियोजना की सफलता के साथ अब मध्यप्रदेश 'टाइगर स्टेट' और 'चीता स्टेट' के नाम से भी जाना जाता है.

Advertisment

गौरतलब है कि देश में एमपी के श्योपुर जिले में कूनो नदी के किनारे स्थित राष्ट्रीय कूनो अभयारण्य चीतों का एक नया घर बन गया है. यहां चीतों के लिए उचित आहार और प्राकृतिक आवास की व्यवस्था की गई है. पुनर्स्थापना की सफल परियोजना के परिणाम स्वरूप कूनो में वयस्क और शावक सहित कुल 24 चीते अभयारण्य में विचरण कर रहे हैं.  

झांकी में दिखेगी ये झलक

गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाली मध्य प्रदेश की प्रस्तुत झांकी में भारत में चीतों के सफल पुनर्स्थापन को दिखाया जाएगा. इसमें अग्रभाग के अंदर कूनो राष्ट्रीय उद्यान के वयस्क चीतों का जोड़ा और कूनो में जन्मे नन्हें चीता शावकों को दर्शाया गया है. झांकी के मध्य भाग में बहती हुई कूनो नदी और इसके आसपास राष्ट्रीय उद्यान के वनावरण और प्राकृतिक आवास में विचरण करते हुए वन्य-जीव, जिनमें हिरण, बंदर, पक्षी और चीते उनकी बढ़ती हुई संख्या के साथ जैव-विविधता के लिये एक आदर्श के रूप में कूनो अभयारण्य को दर्शाया गया है.

दिखेगा सहरिया जनजाति का नृत्य

इस झांकी की खूबसूरत बात ये है कि इसके दोनों ओर नृत्य दल श्योपुर जिले का सहरिया जनजाति नृत्य 'लहंगी' करते हुए नजर आएंगे. इसके साथ ही झांकी के मध्य भाग के पिछले हिस्से में पेड़ के नीचे बैठे 'चीता मित्र' स्थानीय निवासियों को चीता संरक्षण के बारे में प्रशिक्षित करते दिखाए गए हैं. इसके अंतिम भाग में वनकर्मी वाच-टॉवर से चीतों की निगरानी करते दिखाई दे रहे हैं, जो सफल चीता परियोजना में सक्रिय योगदान दे रहे हैं. झांकी के दोनों ओर एलईडी पेनल्स के माध्यम से कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चीतों पर केन्द्रित फिल्म को भी प्रदर्शित किया जा रहा है. 

जरूर पढ़ें: Rahul के पोस्ट पर TMC नेता ने उठाए सवाल, बोले- ‘नेताजी की जो मृत्यु तिथि बताई है, वह गलत’, जानिए पूरा मामला

MP News in Hindi madhya-pradesh republic-day Kuno National Park Kuno national park news cheetah in Kuno park Kuno Sheopur Sheopur News state news state News in Hindi
      
Advertisment