/newsnation/media/media_files/2025/07/03/bageshwar-dham-accident-today-killed-and-injured-news-update-in-hindi-2025-07-03-12-26-16.png)
Bageshwar Dham Head
Bageshwar Dham Accident: बागेश्वर धाम में एक बार फिर से बड़ा हादसा हो गया. मंगलवार तड़के एक धर्मशाला की दीवार ढह गई थी. मलबे में दबने से उत्तर प्रदेश की रहने वाली एक महिला की मौत हो गई. वहीं, 11 लोग अब भी मलबे में फंसे हुए हैं. बता दें, बागेश्वरधाम मध्य प्रदेश के छतरपुर के गढ़ा गांव में स्थित है.
Bageshwar Dham Accident: अब जानें कैसे हुआ हादसा
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई. घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. जानकारी के अनुसार, मृतक महिला की पहचान अनीता देवी के रूप में हुई है. वह उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के अदलाहट गांव की रहने वाली थी. घायलों के परिजनों का कहना है कि वे लोग धर्मशाला में ही सो रहे थे, तभी अचानक दीवार भरभराकर उनके ऊपर गिर गई.
#WATCH | Chhatarpur, Madhya Pradesh | One person dead, 10 injured in a wall collapse incident at a local eatery near Bageshwar Dham in Gadha village. The incident occurred following heavy rainfall in the area
— ANI (@ANI) July 8, 2025
CMHO, Chhatarpur RP Gupta says, "We have received one body and 10… pic.twitter.com/IAty4iCzaY
Bageshwar Dham Accident: शासन की ओर से दिया जाएगा मुआवजा
अधिकारियों का कगना है कि दीवार कैसे और क्यों गिरी, इसकी जांच की जा रही है. घायलों की स्थिति अभी स्थिर है. घायलों को हर संभव इलाज प्रदान किया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि शासन की ओर से मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा.
Bageshwar Dham Accident: पांच दिन पहले भी हुआ था हादसा
इससे पहले तीन जुलाई को भी बागेेश्वर धाम में हादसा हो गया था. यहां टेंट गिर गया था, जिससे लोहे का एंगल एक श्रद्धालु को लग गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर इस वजह से अफरा-तफरी मच गई और आठ लोग इसमें घायल हो गए थे. दरअसल, तीन जुलाई को सात बजे आरती के बाद भारी बारिश हो गई थी. बारिश से बचने के लिए लोग टेंट में घुसने लगे, भीड़ टेंट में ज्यादा हो गई थी. इसी दौरान, टेंट गिर गया और श्यामलाल कौशल (50) की मौत हो गई थी. मृतक श्याम लाल कौशल उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले के मनकापुर गांव के रहने वाले थे. उनका ससुराल बस्ती जिले के चौरी सिकंदर पुर गांव में है.
ये खबर भी पढ़ें- Bageshwar Dham Accident: बागेश्वरधाम में एक व्यक्ति की मौत, आठ घायल; धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन मनाने पहुंचे थे