MP Love Jihad: MP में लव जिहाद का एक और मामला, तीन साल तक पहचान छिपाकर युवक ने किया कांड

MP Love Jihad: मध्य प्रदेश के खरगोन में मोहसीन ने प्रदीप बनकर एक युवती को तीन साल तक डेट किया और उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए. लव जिहाद का मामला गर्माया हुआ है.

MP Love Jihad: मध्य प्रदेश के खरगोन में मोहसीन ने प्रदीप बनकर एक युवती को तीन साल तक डेट किया और उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए. लव जिहाद का मामला गर्माया हुआ है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
love jihad in mp

love jihad in mp Photograph: (प्रतीकात्मक)

MP Love Jihad: मध्य प्रदेश के खरगोन से लव जिहाद का एक और मामला सामने आया है, जहां युवक ने अपना धर्म गलत बताकर लड़की से प्यार का इजहार किया और करीब तीन साल तक डेट करता रहा. दरअसल, पीड़िता की एक दोस्त ने युवक से उसकी पहचान तीन साल पहले कराई थी. जिसके बाद दोनों की दोस्ती हुई और फिर कुछ ही दिनों में दोस्ती प्यार में बदल गई. 

मध्य प्रदेश में लव जिहाद का मामला

Advertisment

वहीं, करीब तीन साल तक डेट करने के बाद युवती को पता चला कि वह जिस लड़के को डेट कर रही है, वह हिंदू नहीं बल्कि मुस्लिम है और उसने अपनी पहचान गलत बताई है. जिसके बाद युवती ने युवक से दूरी बना लिया, लेकिन युवक ने उसे उसकी आपत्तिजनक फोटोज दिखाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. पहले तो पीड़िता ने कुछ भी नहीं कहा, लेकिन जब युवक ने उसे काफी परेशान कर दिया तो उसने थाने में इसकी शिकायत कर दी.

यह भी पढ़ें- Meerut Murder Case: मिलने आओ, नहीं तो फोटो कर दूंगा वायरल, दोस्त की गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल करने पर मिली मौत की सजा

मोहसीन बन गया प्रदीप

घटना मध्य प्रदेश के खरगोन इलाके की है. शनिवार की शाम को ही युवती ने थाने में इसकी शिकायत दी. युवती की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, युवती ने बताया कि वह खरगोन में रहकर एक बेकरी की दुकान पर काम करती है. वहीं, उसकी दोस्ती दुकान में काम करने वाली युवती से हुई. उसकी दोस्त ने ही प्रदीप नाम के एक लड़के से उसकी दोस्ती करवाई. दोनों के बीच में दोस्ती हुई तो प्रदीप उसके घर भी आने-जाने लगा. थोड़े ही दिनों में दोनों के बीच प्यार हो गया और लड़की प्रदीप को डेट करने लगी.

तीन साल बाद सामने आई रिश्ते की सच्चाई

डेट के दौरान ही पीड़िता को पता चला कि जिसे वह प्रदीप समझकर डेट कर रही है. असल में वह प्रदीप नहीं बल्कि मोहसीन है. मुस्लिम होने की जानकारी लगते ही पीड़िता ने मोहसीन से दूरी बना ली. मोहसीन को यह मंजूर नहीं था तो वह पीड़िता को ब्लैकमेल करने लगा. आखिरकार, हारकर पीड़िता न्याय के लिए पुलिस थाने पहुंची. वहीं, अब लव जिहाद के इस मामले ने राजनीतिक रूप ले लिया है. वहीं, पुलिस भी मामले की जांच कर रही है.

Crime news MP News Latest Hindi news love jihad state News in Hindi
Advertisment