Meerut Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की हथौड़े से मारकर जान ले ली. दरअसल, मृतक ने अपने दोस्त के फोन से उसकी गर्लफ्रेंड की फोटोज और वीडियोज छिपाकर ले ली थी. जिसके बाद वह लड़की को फोटोज और वीडियोज के बहाने ब्लैकमेल करने लगा. इतना ही नहीं, वह दोस्त की गर्लफ्रेंड से मिलने की जिद करने लगा. जब लड़की ने इसके लिए मना किया तो उसने फोटोज शहर में वायरल करने की धमकी दे डाली.
दोस्त ने दोस्त को सुलाया मौत के घाट
इससे लड़की बहुत परेशान रहने लगी और उसने पूरी बात अपने ब्वॉयफ्रेंड को बता दिया. जैसे ही ब्वॉयफ्रेंड को सबकुछ पता चला, उसने अपने दोस्त की हत्या की साजिश रची. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, पहले आरोपी ने मृतक अभिनव को मिलने के बहाने बुलाया और फिर फोन बेचने का बहाना बनाकर उसे शाम के करीब 5 बजे बेगम ब्रिज ले गया. वहां ले जाकर प्लानिंग के तहत हथौड़े से मारकर अभिनव की हत्या कर दी और वहां से फरार हो गया.
दोस्त की गर्लफ्रेंड को कर रहा था ब्लैकमेल
इधर, अभिनव के घर वाले परेशान होने लगे कि देर रात हो गई और अब तक बेटा घर नहीं लौटा. अभिनव घर से कहकर निकला था कि वह कोचिंग जा रहा है. जिसके बाद वह लौटकर घर ही नहीं आया. कोचिंग में जब घरवालों ने फोन किया तो पता चला कि वह आज कोचिंग बंद थी. इसके बाद घरवालों ने थाने में इसकी शिकायत की.
यह भी पढ़ें- Muslim Turns into Hindu: मुस्लिम से बना हिंदू, फिर लिए परिवारवालों से जमकर मजे
लड़की से मिलने की कर रहा था जिद
शिकायत दर्ज कर जब पुलिस ने अभिनव की खोज शुरू की तो पता चला कि आखिरी बार अभिनव अपने दोस्त के साथ देखा गया था. फिर पुलिस उसके दोस्त तक पहुंची. पहले तो आरोपी ने पुलिस को गलत जानकारी देने की कोशिश की, लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने हत्या की बात कबूल कर ली.
आरोपी ने किया जर्म कबूल
उसने बताया कि अभिनव ने उसके फोन से उसकी गर्लफ्रेंड की फोटो अपने फोन में ट्रांसफर कर लिया था और लगातार उसकी गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल कर रहा था. आरोपी की पहचान 12वीं के छात्र के रूप में की गई है तो वहीं मृतक कक्षा 11वीं में पढ़ता था. आरोपी नाबालिग है. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है.