भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Photo Credit: ANI)
नई दिल्ली:
देश के कई राज्यों में अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. इस बीच मध्य प्रदेश के इंदौर में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अग्निवीर को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे इस बीजेपी दफ्तर में सिक्योरिटी गार्ड रखना है तो सबसे पहली प्राथमिकता अग्निवीर को दूंगा. अगर आपको भी रखना है तो... मेरे एक दोस्त ने अपने यहां एक रिटायर्ड 35 साल के सेना अफसर को सिक्योरिटी पर रखा. खुद के पैसे से उसे ड्राइविंग सिखाई, मैंने पूछा ऐसा क्यों तो उन्होंने कहा कि मिसेस और कभी बच्चे भी अकेले जाते हैं फौजी है ना इसलिए डर नहीं है.
यह भी पढ़ें : Agneepath Scheme : अग्निपथ से देश की कमान युवा को दी गई : BJP
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर कैलाश विजयवर्गीय ने पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के बारे में मुझे ऐसा नहीं बोलना चाहिए, लेकिन मैं बोलूंगा यह केवल नासमझी वाला बयान है. मैं मुख्यमंत्री की जानकारी के लिए बता दूं कि 32 लाख पूर्व रिटायर्ड सैनिक हैं. आप ऐसा बोलकर सेना के रिटायर्ड सैनिकों का अपमान कर रहे हैं. युवाओं को भड़काने का काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र में विधान परिषद की सीटों में भी फंसा पेंच, होटल में रखकर विधायकों की निगरानी शुरू
#WATCH | I will give preference to an Agniveer to hire him as security in BJP office, even you can...People have faith in armymen: BJP National General Secretary Kailash Vijayvargiya in Indore, Madhya Pradesh pic.twitter.com/6NQoXw2nFv
— ANI (@ANI) June 19, 2022
आपको बता दें कि अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने अब तक कई ट्रेनों और बसों समेत अरबों की सम्पत्ति को आग के हवाले कर दिया है. लिहाजा, केंद्र सरकार और तीनों सेनाएं लगातार प्रदर्शनकारियों को 'अग्निपथ योजना' के प्रति जागरूक करने में लगी हुई है. इस योजना के बारे में सही जानकारी युवाओं तक पहुंचाने की कोशिश में लगी हुई हैं. इसी क्रम में भारतीय वायुसेना ने अपनी वेबसाइट पर अग्निपथ योजना से जुड़ी तमाम जानकारियां साझा की हैं.