मध्य प्रदेश में कोल्ड ड्रिंक पीने से एक युवक की मौत, बेटी की हालत गंभीर

मध्य प्रदेश में कोल्ड ड्रिंक पीने से एक युवक की मौत, बेटी की हालत गंभीर

मध्य प्रदेश में कोल्ड ड्रिंक पीने से एक युवक की मौत, बेटी की हालत गंभीर

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
cold drink

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में शीतल पेय (Cold drink) पीने से एक युवक की मौत (Death) हो गई जबकि उसकी बेटी की हालत गंभीर है. पुलिस और खाद्य विभाग मामले की जांच कर रहा है. पुलिस के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र के पोहरी रोड निवासी मनोज सोनी (30) की मौत का मामला सामने आया था. मनोज सोनी के पिता राधेश्याम सोनी ने पुलिस को बताया है कि उनके पुत्र मनोज सोनी ने शनिवार की रात को एक दुकान से शीतल पेय की बोतल थी जिसे रविवार सुबह पिया तो उसकी तबीयत बिगड़ गई और खून की उल्टी हुई, बाद में उसकी मौत हो गई. परिजनों के अनुसार रविवार को मनोज ने अपने परिवार के साथ कोल्ड ड्रिंक को पिया, जिससे मनोज व उसकी बेटी सलोनी सोनी की तबीयत बिगड़ गई. दोनों को पहले निजी अस्पताल ले जाया गया. बाद में मनोज की हालत बिगड़ने पर उसे जिला चिकित्सालय में लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई वहीं बालिका सलोनी की हालत गंभीर बनी हुई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में भाजपा ने शुरू की 'उप-चुनाव' के लिए कदमताल, सरकार के भविष्य का होगा फैसला

राज्य में बीमारों की संख्या में 195 की बढ़ोतरी हुई 

मध्यप्रदेश में कोरोना (Corona) संक्रमित मरीजों की संख्या और मौत का आंकड़ा बढ़ते क्रम में है. राज्य में बीमारों की संख्या में 195 की बढ़ोतरी हुई है और कुल मरीजों (Corona Patient) की संख्या 4790 हो गई है. वहीं मरने वालों की संख्या 243 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 4595 से बढ़कर 4790 हो गई है. इंदौर में 79 नए मरीज सामने आए हैं और संख्या बढ़कर 2378 हो गई है. वहीं भोपाल में 954, जबलपुर में 175, उज्जैन में 296, बुरहानपुर में 149, मुरैना में 26, खरगोन में 99, बड़वानी में 26, छिंदवाड़ा में 5, विदिशा में 14 लोग संक्रमित हो गए हैं.

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में कोरोना के 195 नए मामले, अब तक 243 लोगों की मौत, 4790 मरीज संक्रमित

होशंगाबाद में 37, खंडवा में 96, देवास में 58, रतलाम में 28 लोग संक्रमित

इसी प्रकार होशंगाबाद में 37, खंडवा में 96, देवास में 58, रतलाम में 28, धार में 96, रायसेन में 65, शाजापुर में 8, मंदसौर में 60, आगर मालवा में 13, सागर में 18, ग्वालियर में 48, नीमच में 50, श्योपुर में 4, भिंड में 16, सतना में 8, रीवा में 11, झाबुआ में 7, सीहोर व टीकगमढ़ में पांच-पांच व सीधी में चार-चार, अलिराजपुर, हरदा, अनूपपुर, शिवपुरी, बैतूल, शहडोल व दतिया में तीन-तीन, डिंडोरी व अशोकनगर में दो-दो, गुना, उमरिया, मंडला, पन्ना, सिवनी व दमोह में एक-एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

madhya-pradesh bhopal death MP Police cold drink
      
Advertisment