MP News: बारात‍ियों से भरी बस खाई में ग‍िरी तो मौके पर मची चीख-पुकार

मध्‍य प्रदेश में बारात‍ियों से भरी बस खाई में ग‍िर गई ज‍िसमें एक की मौत और एक दर्जन से ज्‍यादा यात्र‍ियों के घायल होने की खबर है. यह हादसा रीवा से खड़ी नाम की जगह जा रही बस में हुआ.

मध्‍य प्रदेश में बारात‍ियों से भरी बस खाई में ग‍िर गई ज‍िसमें एक की मौत और एक दर्जन से ज्‍यादा यात्र‍ियों के घायल होने की खबर है. यह हादसा रीवा से खड़ी नाम की जगह जा रही बस में हुआ.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
bus accident

MP News: बारात‍ियों से भरी बस खाई में ग‍िरी तो मौके पर मची चीख-पुकार Photograph: (news nation )

Sidhi Accident News: मध्‍य प्रदेश में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां बारात‍ियों से भरी बस खाई में ग‍िर गई. इसमें अभी तक एक की मौत और एक दर्जन से ज्‍यादा यात्र‍ियों के घायल होने की खबर है. यह बस रीवा से खड़ी नाम की जगह पर जा रही थी.

Advertisment

दरअसल, मध्‍य प्रदेश के सीधी ज‍िले की यह घटना है. सीधी ज‍िले में रामपुर नैक‍िन थाना के अंतर्गत भंवरसेन पहाड़ है जहां यह घटना घटी. इस पहाड़ पर बारात‍ियों से भरी तेज रफ्तार बस अनबैलेंस हो गई और एक खाई में जाकर ग‍िर गई. बस के खाई में ग‍िरते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई. 

रास्‍ते में दुर्घटना का श‍िकार हो गई बस 

यह घटना सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे की है. गुप्‍ता पर‍िवार की बारात रीवा से खड़ी नाम की जगह पर जा रही थी, तभी रास्‍ते में वह दुर्घटना का श‍िकार हो गई. बस के खाई में ग‍िरने के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. यात्री बस की ख‍िड़‍क‍ियां तोड़कर बाहर न‍िकले. वह तो गनीमत थी क‍ि बस सीधे नीचे जाकर ग‍िरी और पलटी नहीं, नहीं तो यह हादसा और बड़ा हो सकता था.  

घायलों की संख्‍या बढ़ने का अनुमान 

इस घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी रामपुर नैकिन सुधांशु तिवारी पूरी टीम के साथ रामपुर नैकिन के समाज सेवी मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. वहां गंभीर हालत में सभी घायलों का इलाज चल रहा है. घायलों की संख्या बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:यमुना एक्सप्रेस वे पर कार पलटने के बाद लगी आग, ड्राइवर की हालत गंभीर, महाकुंभ से लौटते समय हुआ हादसा

Accident accident news MP News in Hindi accident news today Rewa Sidhi News MP Accident news in hindi Sidhi Sidhi bus accident Sidhi Bus Hadsa accident news in hindi
      
Advertisment