/newsnation/media/media_files/2025/02/24/Peg9bKrhy0FBncrvF0SL.png)
MP News: बारातियों से भरी बस खाई में गिरी तो मौके पर मची चीख-पुकार Photograph: (news nation )
Sidhi Accident News: मध्य प्रदेश में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां बारातियों से भरी बस खाई में गिर गई. इसमें अभी तक एक की मौत और एक दर्जन से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की खबर है. यह बस रीवा से खड़ी नाम की जगह पर जा रही थी.
दरअसल, मध्य प्रदेश के सीधी जिले की यह घटना है. सीधी जिले में रामपुर नैकिन थाना के अंतर्गत भंवरसेन पहाड़ है जहां यह घटना घटी. इस पहाड़ पर बारातियों से भरी तेज रफ्तार बस अनबैलेंस हो गई और एक खाई में जाकर गिर गई. बस के खाई में गिरते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई.
रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गई बस
यह घटना सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे की है. गुप्ता परिवार की बारात रीवा से खड़ी नाम की जगह पर जा रही थी, तभी रास्ते में वह दुर्घटना का शिकार हो गई. बस के खाई में गिरने के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. यात्री बस की खिड़कियां तोड़कर बाहर निकले. वह तो गनीमत थी कि बस सीधे नीचे जाकर गिरी और पलटी नहीं, नहीं तो यह हादसा और बड़ा हो सकता था.
रीवा से खड़ी जा रही बारातियों से भरी बस खाई में गिरी... एक की मौत 12 घायल...ऐसी हो रही हालत...#GoliMaarBhejeMein#KatrinaKaif#PMKisan#रामनाम_का_पहलीबार_खुला_रहस्य#WhyNoPMMitraParkInBihar#accident#mp#MadhyaPradesh#madhyapradeshnews#GIS_IN_BHOPALpic.twitter.com/xERtvj6N9A
— Shyam Sundar Goyal (@ssgoyalat) February 24, 2025
घायलों की संख्या बढ़ने का अनुमान
इस घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी रामपुर नैकिन सुधांशु तिवारी पूरी टीम के साथ रामपुर नैकिन के समाज सेवी मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. वहां गंभीर हालत में सभी घायलों का इलाज चल रहा है. घायलों की संख्या बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:यमुना एक्सप्रेस वे पर कार पलटने के बाद लगी आग, ड्राइवर की हालत गंभीर, महाकुंभ से लौटते समय हुआ हादसा