यमुना एक्सप्रेस वे पर कार पलटने के बाद लगी आग, ड्राइवर की हालत गंभीर, महाकुंभ से लौटते समय हुआ हादसा

स्कॉर्पियो कार एक्सप्रेस वे पर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई, उसमें आग लग गई. हादसे में पांच लोग झुलस गए हैं.  आग को बुझाने तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई

author-image
Mohit Saxena
New Update
accident on highway

accident Photograph: (social media)

यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार को बड़ा हादसा हुआ. यहां पर राजस्थान से श्रद्धालुओं की कार अचानक पलट गई. यह हादसा कार के टायर फटने से हुई. बताया जा रहा है कि कार के पलटने के बाद उसमें आग लग गई. इस दौरान यात्रियों को कार से बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया. इस हादसे में पांच लोग झुलस गए. पुलिस ने सभी को अस्पताल भर्ती कराया है. चालक की हालत गंभीर है. उसे आगरा रेफर कर दिया है. प्राथमिक उपचार के बाद अन्य श्रद्धालुओं को दूसरे वाहन से घर भेजा गया है. आग को बुझाने तक स्कॉर्पियो पूरी तरह जलकर खाक हो गई.  

Advertisment

आगरा की ओर जा रहे थे

सभी या​त्री राजस्थान के चुरु जिले के राजगढ़ से थे. मनोज सैनी, अनिल सैनी, राजेश योगी, श्याम सैनी, माईराम सैनी, सुरेश एवं कृष्ण जोशी स्कॉर्पियो से महाकुंभ में स्नान करने के लिए गए थे. संगम में स्नान करने के बाद सभी लोग अयोध्या भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए गए. राजेश योगी के अनुसार, सभी लोग राजस्थान के लिए निकले थे. रविवार की रात वह यमुना एक्सप्रेसवे से होकर आगरा की ओर जा रहे थे. इस दौरान मनोज सैनी गाड़ी को चला रहे थे. तभी आधी रात को ढाई बजे मांट थाना क्षेत्र में स्कॉर्पियो का टायर फटा. इसके बाद गाड़ी अनियंत्रित हो गई.

अचानक वाहन में आग लग गई

गाड़ी पलटने के बाद राजेश और सुरेश किसी तरह गाड़ी से बाहर निकले. इसके बाद अचानक वाहन में आग लग गई. इस दौरान राहगीर मदद के लिए  दौड़ पड़े. स्कॉर्पियो में फंसे अन्य पांच लोगों को निकाला गया. ये  सभी आग से झुलस गए. पुलिस ने सभी को निजी अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि कार चला रहे मनोज सैनी की हालत गंभीर है. उन्हें आगरा रेफर किया गया है. 

हादसा दर्दनाक हो सकता था

स्कॉर्पियो सवार राजेश योगी के अनुसार, वाहन तेज रफ्तार में दौड़ रहा था. इस दौरान अचानक तेज आवाज आई. तभी स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पलटी. वह किसी तरह से कार से बाहर निकल आए. इस बीच कुछ राहगीरों की मदद से अन्य लोगों को बाहर निकाला गया. अगर थोड़ी देर और हुई होती तो हादसा दर्दनाक हो  सकता था. 

Car accident on Yamuna Expressway accident on Yamuna Expressway
      
Advertisment