/newsnation/media/post_attachments/images/2020/05/24/indore-26.jpg)
कोरोना काल में गूंजी किलकारी, संक्रमित महिला बनी जुड़वां बच्चों की मां( Photo Credit : ANI)
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रही महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है. 28 साल की महिला को कोरोना वायरस (COVID-19) से संक्रमित पाए जाने के बाद महाराजा तुकोजीराव होलकर (एमटीएच) चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था. यहां शनिवार को उसने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है. इस घातक वायरस के प्रकोप के बीच यह अपनी तरह का अनोखा मामला है. फिलहाल अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों का दल लगातार जच्चा और उसके दोनों बच्चों की सेहत पर निगाह रखे हुए है.
यह भी पढ़ें: 24 घंटों में कोरोना के सबसे ज्यादा 6767 मामले, 147 लोगों की मौत
बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे काफी कमजोर हैं. जुड़वां बच्चों का वजन 1.6-1.6 किलोग्राम है, जो सामान्य नवजातों के मुकाबले कम है. अस्पताल के डॉक्टर्स ने बताया कि कोरोना से संक्रमित महिला को तय समय से महीना भर पहले प्रसव हुआ है. उसके जुड़वां बच्चों का वजन 1.6-1.6 किलोग्राम है जो सामान्य नवजातों के मुकाबले कम है. जानकारों के मुताबिक गर्भावस्था की सामान्य अवधि के बाद पैदा होने वाले बच्चों का वजन आमतौर पर 2.5 से 3.5 किलोग्राम के बीच होता है.
Madhya Pradesh: A #COVID19 positive woman today gave birth to a pair of twins at MTH hospital in Indore, where she is admitted. The hospital in-charge, Dr Sumit Shukla says that the mother and the twins are safe and healthy and it was a normal delivery. pic.twitter.com/pFOqDjdUgk
— ANI (@ANI) May 23, 2020
यह भी पढ़ें: 100 किमी चल प्रवासी महिला ने दिया बच्ची को जन्म, नवजात की मौत हो गई
अस्पताल के प्रभारी सुमित शुक्ला ने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित गर्भवती महिला को शनिवार सुबह अचानक प्रसव पीड़ा उठनी शुरू हुई. इसके बाद उसने अस्पताल में सामान्य जचगी के दौरान अपनी जुड़वां संतानों के रूप में दो बालकों को जन्म दिया. सुमित शुक्ला का कहना है कि मां और जुड़वा बच्चे दोनों सुरक्षित हैं. यह एक सामान्य प्रसव था. उन्होंने बताया कि विशेषज्ञ डॉक्टरों का दल जच्चा और उसके दोनों बच्चों की सेहत पर लगातार निगाह रखे हुए है.
यह वीडियो देखें: