मध्य प्रदेश के इंदौर से एक बुजुर्ग महिला की आत्महत्या की खबर सामने आई है. बुजुर्ग ने ये खौफनाक कदम अपनी 5 साल की पोती की मामूली सी बात पर उठाया. पूरा मामला इंदौर के मंत्री नगर की है, जहां बुजुर्ग महिला अपनी पोती की बात से इतनी खफा हो गई की जहरीला पदार्थ खा लिया. दरअसल, बुजुर्ग महिला की पोती ने अपनी दादी से बात के दौरान यह कह दिया था कि आपने पेड़ पर लगे सारे अमरूद खा लिए हैं. इसके बाद वो नाराज होकर बोली मैंने ही नहीं परिवार और मोहल्ले वालों ने भी खाया. पोती की बात बुजुर्ग महिला के दिल पर गहरा आघात की तरह लगा और उन्होंने आत्महत्या कर ली.
बुजुर्ग को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन बाद में एमवाय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. इस घटना की सूचना के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
और पढ़ें: नाबालिग बेटी पर पति रखता था बुरी नजर, पत्नी ने की डंडे से पीट-पीटकर हत्या
पुलिस के मुताबिक, बुजुर्ग महिला का नाम मीरा कुशवाहा है, जिसकी उम्र करीब 70 साल है. बुजुर्ग को जहरीला पदार्श खाने के कारण गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है.
वहीं मृत बुजुर्ग महिला के बेटे कैलाश कुशवाहा ने बताया कि परिवार की 5 साल की बच्ची ने अपनी दादी से अमरूद खाने को लेकर कहा. इस मामूली सी बात पर वो नाराज हो गई और कहा कि अब इतनी छोटी बच्ची भी ताना मारेगी. इसके बाद ही उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया.
Source : News Nation Bureau