देवास: सेल्फी के चक्कर में तालाब में डूबी 7 लड़कियां, तलाश जारी

सेल्फी के चक्कर में अब तक न जाने कितनी जान काल के गाल में समा चुकी है लेकिन फिर भी लोगों ने इससे सबक नहीं लिया. मध्य प्रदेश के देवास से एक ऐसी ही घटना सामने आई है, जहां 7 लड़कियां तालाब में डूब गई.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
selfie

सेल्फी के चक्कर में तालाब में डूबी 7 लड़कियां( Photo Credit : सांकेतिक चित्र)

सेल्फी के चक्कर में अब तक न जाने कितनी जान काल के गाल में समा चुकी है लेकिन फिर भी लोगों ने इससे सबक नहीं लिया. मध्य प्रदेश के देवास से एक ऐसी ही घटना सामने आई है, जहां 7 लड़कियां तालाब में डूब गई. हालांकि वहां स्थित मछुआरों ने 6 लड़कियों को तो बचा लिया लेकिन एक अब भी लापता है, उसकी तलाश की जा रही है. वहीं बताया जा रहा है कि ये सभी लड़कियां पिकनिक मनाने आई थी.

Advertisment

और पढ़ें: जल्लाद डॉक्टर ने ऑफिसर बीवी को दी भयानक मौत, मामला जान कांप जाएगी रूह

ये दर्दनाक हादसा देवास के राजानल तालाब में हुआ है. जानकारी के मुताबिक, इस हादसे का शिकार लड़की अपने रिश्तेदार के साथ पिकनिक मनाने आई थी. उसे बचाने के लिए तालाब में एक के बाद एक लड़कियां कूदती चली गई. उन सभी का रेस्क्यू कर के बचा लिया गया लेकिन एक लड़की को नहीं बचाया जा सका. लापता लड़कीकी तलाश की जा रही है.

लापता लड़की सांवेर की रहने वाली है और उसकी उम्र 14 साल बताई जा रही है. इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. गोतखोरों और ग्रामीणों ने तालाब में लड़की की तलाश भी की लेकिन अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू बंद कर दिया गया. अब एनडीआरएफ की टीम लड़की की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाएगी.

Source : News Nation Bureau

मध्य प्रदेश Dewas सेल्फी madhya-pradesh देवास Selfie Pond
      
Advertisment