जबलपुर की केन्द्रीय जेल में हाल में आए 40 नए कैदियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें पृथकवास में रखा गया है. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस केन्द्रीय कारागार के उप महानिरीक्षक (जेल) गोपाल ताम्रकर ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद 40 नए कैदियों को पृथकवास में रखा गया है. उन्होंने कहा कि सभी कैदियों में कोरोना के लक्षण नहीं हैं.
ये भी पढ़ें- धसान नदी में आई बाढ़ में बह गए थे तीन मजदूर, स्थानीय लोगों की मदद से बची जान
उन्होंने बताया कि ये कैदी 15 से 27 अगस्त की बीच केन्द्रीय कारागार में दाखिल हुए थे. उन्होंने कहा कि जेल में नए कैदियों को अलग रखा जाता है और उनके नमूने जल्द ही ले लिये जाते हैं. उन्होंने बताया कि इन कैदियों के लिये जेल में अलग से आवास बनाये गये हैं और उनकी आवाजाही भी प्रतिबंधित है ताकि वह जेल में पुराने 3000 कैदियों के संपर्क में न आ सकें.
Source : Bhasha