Advertisment

30 की उम्र के युवक को नहीं मिल रहा रिश्ता, वधु की खोज में होर्डिंग लगाकर ​रखी ये शर्त

युवक का नाम दीपेंद्र राठौर है. उम्र 30 हो चुकी है, मगर कोई रिश्ता नहीं मिल रहा है. वो चाहता है कि उसकी शादी हो जाए.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
e rickshaw

e rickshaw( Photo Credit : social media)

Advertisment

मध्य प्रदेश दमोह शहर में एक युवक अपने लिए अनोखे अंदाज में वधु की तलाश कर रहा है. उसने अपने ई-रिक्शा में एक बड़ा होर्डिंग लगाया है. इसमें उसने अपनी पूरी डिटेल भी दी है. यह डिटेल एक बायोडेटा की तरह है. उसने होर्डिंग में अपने बारे में सभी डिटेल दी है. जैसे शिक्षा, हाइट ब्लड ग्रुप आदि. ई-रिक्शा को लेकर वह पूरे शहर में घूम रहा है. जहां भी वह रिक्शा लेकर पहुंचता है, वहां पर लोग होर्डिंग पर लिखी डिटेल को पढ़ने लगते हैं. ये युवक शहर मे चर्चा का विषय बना हुआ है. युवक का नाम दीपेंद्र राठौर है. उसने बताया कि उम्र 30 हो चुकी है, मगर कोई रिश्ता नहीं मिल रहा है. वो चाहता है कि उसकी शादी हो जाए. ऐसे में वो ऐसा करने को लेकर मजबूर है. होर्डिंग में उसने एक विशेष बात लिखी है कि शादी करने में जाति और धर्म का किसी तरह का कोई बंधन नहीं है.

ये भी पढ़ें: कमलनाथ के BJP में शामिल होने की अटकलों के बीच गुलाम नबी बोले, उन्हें नहीं लगता है...

किसी भी जाति और धर्म की युवती उसके पास शादी का प्रस्ताव लेकर आ सकती है. उसके परिवार के लोग भी आ सकते हैं. युवक की इस पहल को लेकर उसके माता-पिता भी सहमत हैं. माता-पिता पूजा-पाठ में काफी व्यस्त हैं, ऐसे में उनके पास  शादी को लेकर लड़की खोजने का बिल्कुल भी वक्त नहीं है. इसलिए उसे करना पड़ रहा है. उसने बताया कि वह खुद का ई-रिक्शा चलाता है. वह अपने परिवार का भरण-पोषण करता है. उसका वादा है कि जो भी युवती उसकी जीवन संगीनी होगी, वो हमेशा उसे खुश रखने की कोशिश करेगा. 

अपने ब्लड ग्रुप की जानकारी भी दी

दीपेंद्र राठौर ने अपनी कद काठी की डिटेल देने के साथ, अपने ब्लड ग्रुप के बारे में भी जानकारी दी है. उसने अपनी जन्मतिथि के साथ हर चीज का विवरण दिया है ताकि लड़की वालों से कोई भी बात छिपी न रहे हैं. उसका कहना है कि लड़की अच्छे व्यवहार वाली हो, उसे जाति और धर्म से कोई मतलब नहीं है.     

Source : News Nation Bureau

Rickshaw driver E Rickshaw madhya-pradesh दमोह रिक्शा चालक Damoh Rickshaw driver
Advertisment
Advertisment
Advertisment