Advertisment

MP: सागर के पास टैंकर की चपेट में आने से 3 की मौत, एक घायल

मध्यप्रदेश में सागर जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर सागर-ललितपुर मार्ग पर दर्दनाक हादसा हो गया. इस घटना में एक महिला और तीन माह की बच्ची सहित तीन लोगों के मौत हो गयी.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Accident

MP: सागर के पास टैंकर की चपेट में आने से 3 की मौत, एक घायल( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

मध्यप्रदेश में सागर जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर सागर-ललितपुर मार्ग पर दर्दनाक हादसा हो गया. इस घटना में एक महिला और तीन माह की बच्ची सहित तीन लोगों के मौत हो गयी और एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया. एक ही परिवार के ये लोग बाइक से जा रहे थे, जो तेज रफ्तार टैंकर की चपेट में आ गए.

यह भी पढ़ें: दिग्विजय के भाई का कंगना को समर्थन, बोले-ड्रग मामले में कांग्रेस भी दे साथ

कैंट पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक दीपक खत्री ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब एक ही परिवार के लोग मोटरसाइकिल से गांव हरसाई के संपर्क मार्ग पर जाने के लिये राजमार्ग पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्जार टैंकर की चपेट में आ गए. उन्होंने बताया कि ये लोग पड़ोसी जिले उत्तर प्रदेश के ललितपुर के गोनाई गांव से मध्यप्रदेश के सागर जिले में अपने गांव हरसाई लौट रहे थे.

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी के स्वस्थ भारत के सपने को साकार करें : शिवराज

पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान हेमराज अहिरवार (18) उसकी बहन भागबाई (20) और उसकी बेटी गुड्डी के तौर पर हुयी है. उन्होंने बताया कि घटना में हेमराज का भाई हुकुम अहिरवार (17) गंभीर रुप से घायल हो गया और उसे उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि टैंकर चालक को भादवि की धारा 304 ए (लापरवाही से मौत) और अन्य संबद्ध धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है.

Source : Bhasha

मध्य प्रदेश Sagar सागर madhya-pradesh
Advertisment
Advertisment
Advertisment