MP News: सीमेंट से लोड मालगाड़ी के 3 डिब्बे डि‍रेल, अहमदाबाद से पटना जाने वाली एक्‍सप्रेस ट्रेनों पर पड़ा असर

मध्यप्रदेश के कटनी जिले में सीमेंट से लोडेड मालगाड़ी के तीन डिब्बे ड‍िरेल हो गए. यह  घटना कटनी जंक्शन के तीन और 4 से लगे प्लेटफॉर्म से लगी मालगाड़ी में हुआ. 

मध्यप्रदेश के कटनी जिले में सीमेंट से लोडेड मालगाड़ी के तीन डिब्बे ड‍िरेल हो गए. यह  घटना कटनी जंक्शन के तीन और 4 से लगे प्लेटफॉर्म से लगी मालगाड़ी में हुआ. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
derail

train derail (social media)

मध्यप्रदेश के कटनी जिले में सीमेंट से लोड मालगाड़ी के 3 डिब्बे डि‍रेल हो गए. यह घटना कटनी जंक्शन के 3 और 4 से लगे प्लेटफॉर्म से लगी मालगाड़ी में हुआ है. मालगाड़ी सतना रूट से होते हुए दमोह की ओर जाने वाली थी. तभी कटनी जंक्शन को क्रॉस करते समय अज्ञात कारणों की वजह से एक के बाद एक 3 डिब्बे बेपटरी हो गए. इस घटना की जानकारी मिलते ही कटनी जंक्शन के स्टेशन मास्टर संजय दुबे ने तुरंत उच्चाधिकारियों को इसके बारे में बताया. इस केस की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में बड़ी संख्या में रेलकर्मियों की फौज घटना स्थल पर पहुंच गई. इसके साथ कटनी एरिया रेल मैनेजर रोहित सिंह भी घटनास्थल पहुंच गए. रिकवरी कार्य का शुरू हो चुका है. 

Advertisment

ये भी पढ़ें: Maha Kumbh: माघी पूर्णिमा स्नान से पहले रेलवे ने कसी कमर, रेल मंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा, कही ये जरूरी बात

सतना की डायरेक्शन से गुड्स ट्रेन आ रही थी

मीडिया​ रिपोर्ट के अनुसार, कटनी एरिया रेल मैनेजर रोहित सिंह ने जानकारी दी कि सतना डायरेक्शन से गुड्स ट्रेन आ रही थी. ये 103 प्वाइंट पर पहुंचते ही सीमेंट  से लोड 13वां डिब्बा पटरी से उतर गया. ऐसे में कुल 3 डिब्बे डी-रेल हो गए. इस मामले की सूचना मिलने के बाद 200-300 रेलकर्मी लगातार काम कर रहे हैं. 

रेलमार्ग को दोबारा से आरंभ कर दिया गया 

आपको बता दें कि रेल घटना होने के बाद रेलवे परिचालन प्रभावित हुआ. दमोह, बीना से गुजरने वाली अप एंड डाउन रूट की करीब एक दर्जन ट्रेनों पर असर हुआ. ये 3 से 4 घंटे की देरी चल रही है. एरिया मैनेजर के अनुसार, घटना के बाद सब कुछ सामान्य होने में करीब 4 घंटे लगे. रेलमार्ग को अब सुचारू रूप से दोबारा से आरंभ कर दिया गया है. 

इस रेल हादसे के बाद से अहमदाबाद से पटना जाने वाली एक्‍सप्रेस ट्रेन को रीठी में रोक दिया गया. इस दौरान ट्रेन पहले ही लेट चल रही थी. कटनी के रेलवे स्‍टेशन के मैनेजर संजय दुबे के अनुसार, कटनी-जबलपुर, कटनी-बिलासपुर, कटनी-सतना, कटनी-सिंगरौली मार्ग पर सामान्य ट्रैफिक है. वहीं केवल कटनी-मुड़वारा रेल खंड पर पाबंदी लगाई है. इस दौरान सुधार का काम हो रहा है. जबलपुर और सतना की तरफ जाने वालीं ट्रेनों को प्‍लेटफार्म नंबर 4 और 5 से​ निकालने का प्रयास हो रहा है. 

madhya-pradesh accident in madhya pradesh
Advertisment