Madhya Pradesh: मंत्री को सलामी देने वाले SAF जवान को आया हार्ट अटैक, डॉक्टर ने किया मृत घोषित

एमपी के कटनी में चल रहा स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान SAF के हेड कांस्टेबल मनोज कुमार का निधन हो गया.  

एमपी के कटनी में चल रहा स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान SAF के हेड कांस्टेबल मनोज कुमार का निधन हो गया.  

author-image
Mohit Saxena
New Update
died

saf jawan died

एमपी के कटनी में चल रहा स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के बीच SAF के हेड कांस्टेबल मनोज कुमार यादव को हार्ट अटैक आ गया जिसकी इलाज दौरान मौत हो गई. बता दे यह घटना उस वक्त घटित हुई जब प्रदेश के स्कूल और परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ध्वजारोहण के कार्यक्रम में शामिल होने कटनी पहुंचे हुए थे.

अचानक हार्ट अटैक आ गया

Advertisment

झिंझरी पुलिस लाइन के खेल मैदान में चल रहे 78वें स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के बीच उस वक्त हड़कंप मच गया जब कटनी जिले के प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह को परेड में शामिल हुए SAF के हेड कांस्टेबल मनोज कुमार यादव को अचानक हार्ट अटैक आ गया. जिसे तुरंत मौजूदा स्टॉफ ने सीपीआर देते हुए एंबुलेंस के रखकर हॉस्पिटल ले जाया गया. हालांकि जिला अस्पताल में मौजूद डॉक्टर आरती सौंधिया ने उन्हें जांच दौरान ही मृत घोषित करते हुए शवगृह में रखवा दिया है.

ये भी पढ़ें:  बांग्लादेश के हालात पर बोले CJI चंद्रचूड़, कहा- जो हो रहा है वह याद दिलाता है...

परिजनों की हर संभव मदद करेगी सरकार

जानकारी के मुताबिक, कार्यक्रम दौरान हुई फायरिंग करते वक्त ही 55वर्षीय हेड कांस्टेबल मनोज कुमार यादव के हल्का दर्द उठा था लेकिन वह खुद को संभालते हुए अपने बैरक में चले गए. अचानक गर्मी लगने पर वह ड्रेस उतरने लगे तभी साइलेंट हार्ट अटैक आ गया. जिसे इंस्पेक्टर मिखैल टोप्पो ने अपने अन्य SAF स्टॉफ के साथ एंबुलेंस में लेटाकर सीपीआर देने लगे. इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल रवाना किया गया था. वही मंत्री उदय प्रताप सिंह ने SAF के जवान को हार्ट अटैक पर कहा की शासन उनकी और परिजनों की हर संभव मदद करेगी.

newsnation SAF jawan died SAF jawan accident in madhya pradesh Newsnationlatestnews
Advertisment