/newsnation/media/media_files/2025/02/26/Kfao3wdEu5e3A1u9qpas.jpg)
Photograph: (Social Media)
Mahashivratri In Mahakumbh: प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में आज महाकुंभ 2025 के अंतिम दिन भारी संख्या में श्रद्धालु पवित्र स्नान और पूजा-अर्चना के लिए उमड़े. 26 फरवरी, महाशिवरात्रि के दिन इस भव्य मेले का समापन हो रहा है. सुबह से ही श्रद्धालु संगम तट पर डुबकी लगाने के लिए पहुंचने लगे, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में बदल गया.
ड्रोन से लिए गए वीडियो में दिखा अद्भुत नजारा
ड्रोन से ली गई तस्वीरों में त्रिवेणी संगम का नजारा बेहद मनमोहक दिख रहा है. श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. संगम तट पर भजन-कीर्तन, मंत्रोच्चारण और धार्मिक अनुष्ठान हो रहे हैं, जिससे माहौल दिव्यता से भर गया है.
यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि 2025: धन से जुड़ी परेशानियों से मुक्त होंगे धनु और मीन राशि के जातक
महाकुंभ के आखिरी दिन की खास बातें
लाखों श्रद्धालु अंतिम दिन महाशिवरात्रि स्नान के लिए संगम तट पर पहुंचे.
संत-महात्माओं और नागा साधुओं की विशाल पेशवाई निकाली गई.
प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए, ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है.
जगह-जगह भंडारे और धार्मिक प्रवचन आयोजित किए गए.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के ये सितारे हैं महादेव के बड़े भक्त, कंगना से अजय देवगन तक, देखिए पूरी लिस्ट
क्या है महाकुंभ का महत्व?
महाकुंभ हिंदू धर्म में सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन होता है, जो हर 12 साल में एक बार प्रयागराज में आयोजित किया जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस दौरान संगम में स्नान करने से सभी पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है.
महाशिवरात्रि के साथ ही महाकुंभ 2025 का भव्य समापन हो रहा है. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और आस्था की लहर ने इसे एक ऐतिहासिक आयोजन बना दिया. अब अगला महाकुंभ 2037 में होगा, जब फिर से करोड़ों भक्त इस पावन संगम में स्नान करने आएंगे.
यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ मेला क्षेत्र में आखिरी दिन एयर शो का आयोजन